बोकारो: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा 76 वां स्थापना दिवस मनाया गया
विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
आजादी के बाद एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण और अपनी संस्कृति को बचाए और बनाए रखने के लिए पूरे देश ने एक विकसित और मॉर्डन देश का सपना देखा।
बोकारो: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76 वां स्थापना दिवस "राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस" बोकारो इकाई के द्वारा जीनियस कोचिंग बोकारो के बेरमो में मनाया गया। विभाग संयोजक नवीन महतो, कोचिंग संस्थान के संस्थापक अनूप चौहान, शिक्षक राजेश दुबे, आरती दास, समाज सेवी, सुशांत राइका, सूरज सोनी सभी ने स्वामी विवेकानंद और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण किया। उसके बाद विद्यार्थियों को परिषद की यात्रा के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।
विभाग संयोजक नवीन महतो ने कहा कि आज ही के दिन छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई थी। ‘आजादी के बाद एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण और अपनी संस्कृति को बचाए और बनाए रखने के लिए पूरे देश ने एक विकसित और मॉर्डन देश का सपना देखा। इसमें विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले युवाओं की समुचित भागीदारी के लिए 9 जुलाई 1949 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना की गई l
इसके बाद विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका परिणाम 11जुलाई को आयेगा और जिस विद्यार्थियों ने अधिक अंक प्राप्त किए होंगे, उनको पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर परिषद् के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।