चाईबासा: सांसद जोबा माझी ने मनोहरपुर में गणेश पूजा पंडाल और मेले का किया उदघाटन
रजत जयंती मना रहा हैं मनोहरपुर का गणेश पूजा समिति
उद्घाटन के पश्चात सांसद ने पूजा में शामिल होकर भगवान गणपति से क्षेत्र की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की
चाईबासा: जिले का प्रसिद्ध गणेश पूजा पंडाल एवं मेले का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी ने फीता काटकर किया। इससे पूर्व मनोहरपुर पहुंचने पर सांसद एवं झामुमो के युवा नेता जगत माझी का पूजा समिति एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में बहरागोड़ा से आयी नगाड़ा एवं नृत्य मंडली आकर्षक का केंद्र रहा। गणेश पूजा व मेले का आयोजन 18 सितंबर तक होगा। इस मौके पर सांसद जोबा माझी गणपति जी की पूजा अर्चना में शामिल होकर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मनोहरपुर के बीडीओ शक्ति कुंज, सीओ प्रदीप कुमार एवं डीएसपी जयदीप लकड़ा, थाना प्रभारी अमित खाखा उपस्थित रहे।
इस मौके पर पूजा समिति के संरक्षक सह जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने गणेश पूजा समिति के 25 वर्ष के गौरवशाली इतिहास की जानकारी देते हुए मनोहरपुर वासियों को बधाई दी। वहीं सांसद जोबा माझी ने रजत जयंती के मौके पर समिति और क्षेत्र के लोगों को बधाई दी तथा गणेश पूजा का त्योहार आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।
इस अवसर पर जिप सदस्य जय प्रकाश महतो, मनोहरपुर पंचायत पूर्वी की मुखिया पूजा कुजूर, पंसस उषा देवी, मनोहरपुर पश्चिम के पंसस खुशबू कुमारी पिंकी, अमर महतो, अध्यक्ष अश्विनी कुमार बघेल, इरूष खाखा, हीरालाल नायक, राजेश सिंह, अभय शूलपाणि, रविद्र कुमार, पिंकी डागा, विश्वसुशील विभव उर्फ़ बब्बू, विजय साहु, लखींद्र दास, जगन्नाथ साहु, बिट्टू महतो, राजेश राउत, विवेक बघेल, लालू मंडल, भोला शंकर यादव, बसंत हरलालका, बिनोद सिंह समेत स्थानीय गणमान्य व प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।