नीतीश के हवाले से जदयू सांसद का दावा, केंद्र नहीं माना तो बिहार सरकार कराएगी जातिगत जनगणना
पटना : बिहार में सीतामढ़ी लोकसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के सांसद सुनील कुमार पिंटु ने शुक्रवार को जातिगत जनगणना पर बड़ा बयान देते हुए सीएम नीतीश कुमार के हवाले से कहा है कि अगर भारत सरकार जाति आधारित जनगणना के लिए तैयार है तो ठीक है, नहीं तो हम बिहार में जातिगत जनगणना करवाएंगे।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को नीतीश कुमार ने भी कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र भेज दिया है। समय मिलने के बाद मिलेंगे। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि हमारी पार्टी के सांसदों ने जातिगत जनगणना कराने के लिए लिखकर दिया है और गृहमंत्री अमित शाह से भी सांसदों ने बात की है।
मालूम हो भाजपा सैद्धांतिक आधार पर जातिगत गणना के खिलाफ रही है। वहीं, समाजवादी धारा के राजनीतिक दल सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर इसके पक्षधर रहे हैं। बिहार में नीतीश सरकार भाजपा के समर्थन पर टिकी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में जाति आधारित जनगणना की मांग से दोनों दलों के रिश्ते में क्या खाई बढती है।
मालूम हो कि सुनील कुमार पिंटु पहले भाजपा में ही थे। वे बिहार सरकार में मंत्री भी रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के सीटिंग एमएलए रहते हुए जदयू ने उन्हें सीतामढी से लोकसभा प्रत्याशी बनाया था और वे विजयी भी रहे।
