बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश का हवाई सर्वे, लिया प्रदेश में सूखे का जायजा, किसानों की मदद के लिए दिए निर्देश
बिहार डेस्क: बिहार में औसत से बेहद कम बारिश होने की वजह से सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसका जायजा लेने के लिए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज हवाई सर्वे किया। बिहार में इस मानसून सत्र में औसत से तकरीबन 40 फीसदी कम बारिश हुई है। बीते कुछ दिनों से थोड़ी बारिश हो रही हैं। वर्षा की बेरुखी के वजह से प्रदेश में खड़ी फसल विशेषकर धान की खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है। पिछले महीने भी नीतीश कुमार ने सूखे का निरीक्षण किया था। सीएम ने लगातार दो दिन सड़क और हवाई मार्ग से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था।
सूखे के संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने शनिवार को इस मुद्दे पर उच्च स्तर की बैठक की थी। सीएम ने कहा था कि जिन जिलों में कम वर्षा हुई है, वहां गांव से लेकर प्रखंड स्तर तक संभावित सुखाड़ की स्थिति का आकलन किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इस बारे में जानकारी ली जाए कि प्रभावित जिलों की गांव, पंचायत और प्रखंड की क्या स्थिति है। किसानों को हर संभव सहयोग दिए जाने का प्लान बने।
सीएम की समीक्षा बैठक (CM’s review meeting) में कृषि विभाग के सचिव एन सरवन कुमार और आपदा प्रबंधन सह जल संसाधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने अल्प वर्षापात के वजह से प्रदेश में संभावित सुखाड़ की स्थिति की अद्यतन जानकारी साझा की। बैठक में सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, सीएम के प्रधान सचिव डा. एस सिद्धार्थ, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य मनीष कुमार वर्मा, सचिव अनुपम कुमार व विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल मौजूद थे।