सुर्खियों में बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह, खुद को बताया चोरों का सरदार, कहीं ये बातें

बिहार डेस्क: बिहार के कृषि मंत्री (Agriculture Minister of Bihar) ने ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए हैं। सोमवार को उन्होंने खुद को चोरो का सरदार बताया जिसके बाद वे चारों तरफ सुर्खियों में आ गए हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए मंगलवार को कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा उस पर अभी भी अडिग हैं। चोरों का सरदार वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अब तक किसी अफसर और नेता ने उनसे इस बयान को लेकर कुछ नहीं कहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि वह अभी भी अपने बयान पर कायम है।

बता दें कि प्रदेश के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Agriculture Minister Sudhakar Singh) सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अफसर और कर्मचारी चोर है और वह खुद चोरों के सरदार है। इसके बाद से विपक्षी पार्टियों ने नीतीश सरकार कृषि मंत्री पर निशाना साधना शुरू कर दिया। अपने ही विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कृषि मंत्री ने कहा था कि नकली रिपोर्ट पेश करने का काम कर्मचारी और अधिकारी करते हैं।