नरेंद्र मोदी-शरद पवार की मीटिंग खत्म, क्या किसी डील पर भी हुई बात?
नयी दिल्ली : एनसीपी चीफ शरद पवार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने एवं सरकार गठन का मामला लटके होने के कारण यह मुलाकात अहम मानी जा रही है. दोनों नेताओं की इस बैठक में क्या बात हुई, इस पर किसी पक्ष से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन इसे महाराष्ट्र की राजनीति से जोड़ कर देखा जा रहा है.
यह चर्चा चल रही है कि महाराष्ट्र में भाजपा एवं एनसीपी मिल कर सरकार बना सकती है. इसके तहत जहां भाजपा कोटे से सीएम होगा, वहीं एनसीपी को कई बड़े मंत्रालय मिलेंगे. साथ ही केंद्रीय कैबिनेट में भी एनसीपी को जगह दी जाएगी और उसके तीन सांसद मंत्री बनाए जाएंगे.
यह भी चर्चा है कि 2022 में शरद पवार को राष्ट्रपति का पद दिया जा सकता है. भाजपा को इससे महाराष्ट्र में अपनी मराठा राजनीति को मजबूत करने का मौका मिलेगा.
एनसीपी के कई सांसद एवं अहम नेता भी इस पक्ष में हैं कि पवार इसके लिए राजी हो जाएं. वहीं, एनसीपी के एक अहम सत्ता केंद्र व पवार के भतीजे अजीत पवार को भी इसके लिए राजी किए जाने का प्रयास किया जा रहा है.
ऐसा पहली बार नहीं है कि भाजपा एवं एनसीपी के गठजोड़ की चर्चा तेज हुई हो. प्रमोद महाजन के जीवित रहते भाजपा-एनसीपी एक बार गठबंधन करते-करते रह गए थे. अब फिर यह चर्चा चली है तो यह देखना होगा कि इस मुलाकात का अंजाम क्या होता है.