झाविमो के निशाने पर प्रदीप यादव, 48 घंटे में माँगा स्पष्टीकरण, वरना पार्टी से बाहर
On
जमशेदपुर: झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने प्रदीप यादव को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि आपके द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिया जा रहा बयान पार्टी के अनुशासन के विरुद्ध प्रतीत हो रहा है। आपके द्वारा पार्टी अध्यक्ष के विरुद्ध दिया गया बयान समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ।

अभय सिंह ने कहा कि प्रदीप यादव पार्टी के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। इसपर सिंह ने उनसे 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण माँगा है। अगर वे अपना स्पष्टीकरण नहीं दे पाते हैं तो बंधू तिर्की की तरह उन्हें भी पार्टी बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
Edited By: Samridh Jharkhand
