सोनिया गांधी के आवास पर आज होगी बैठक, आम बजट होगा चर्चा का केन्द्र
On

नई दिल्ली: आम बजट आगामी 1 फ़रवरी को पेश की जाएगी। इसके मद्देनजर प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने अपने आवास पर सोमवार देर शाम को वरिष्ठ नेताओं एवं सांसदों की बैठक बुलाई है। बैठक में राहुल गाँधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल सहित अन्य नेता भाग लेंगे। चर्चा है कि बैठक में अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बजट के दौरान केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी। इसके अलावे कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार बैठक बजट पर ही केन्द्रित रहेगी, साथ ही डाटा प्रोटेक्शन और डीएनए जैसी लंबित बिलों पर भी चर्चा होगी।
Edited By: Samridh Jharkhand