डॉ. अजय कुमार ने बदला पाला, फिर से थामा कांग्रेस का दामन
रांची : कहते है कि राडनीति में मुर्दे जलाये नहीं जाते, क्योकि समय अनुसार उनको जिंदा कर राजनीतिक लाभ उठाया जाता है. कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर देखने को मिला जब डॉ अजय कुमार ने पाला बदलते हुए फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया.
आपको बता दें कि आइपीएस अधिकारी से राजनेता बने डॉ अजय कुमार ने लोकसभा चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने हो गए थे. डॉ कुमार रविवार को कांग्रेस में लौट आये. राहुल गांधी से प्रेरित होकर उन्होंने कांग्रेस में वापसी का फैसला किया है.डॉ. अजय कुमार ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. महात्मा गांधी के एक कथन को उन्होंने ट्वीट किया. लिखा, ‘मौन उस वक्त कायरता बन जाती है, जब वक्त की मांग पर आप पूरी तरह सच नहीं बोलते और उसके अनुरूप आचरण नहीं करते. -महात्मा गांधी.’
इसके आगे डॉ कुमार लिखते हैं, ‘ऐसे वक्त में जब अन्याय और संस्थानों पर कब्जे के खिलाफ खुलकर बोलने की जरूरत हो, राहुल गांधी ने मुझे प्रेरित किया और मैंने आज कांग्रेस में वापसी का निश्चय किया.’ डॉ कुमार वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था.
वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के महागठबंधन को भारतीय जनता पार्टी ने बुरी तरह से पराजित किया था. कांग्रेस मात्र एक सीट जीत पायी, जबकि झामुमो भी सिर्फ एक ही सीट पर जीत दर्ज कर पायी.
लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और कांग्रेस की अगुवाई वाले महागठबंधन की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए डॉ अजय कुमार ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पद से इस्तीफा दे दिया था. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का दामन थामने के बाद उन्हें आप का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया था.