प्रशांत किशोर के सवाल पर भड़के सीएम नीतीश, बता दिया भाजपा का एजेंट, कही ये बातें

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं। दिल्ली की राजनीतिक यात्रा के तीसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीपंकर भट्टाचार्य, शरद पवार समेत कई नेताओं से भेंट की। इसके बाद मीडिया के द्वारा विपक्षी दलों को एकता से जुड़े प्रश्न पर सीएम नीतीश ने बीजेपी (Bjp) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में तमाम विपक्षी दल एक साथ हैं। प्रदेश के सात विपक्षी पार्टी एक साथ हैं। अब भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta party) अकेली है, जिस वजह से बीजेपी के वरिष्ठ नेता बिना मतलब की बयानबाजी करते रहते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रशांत किशोर पर प्रतिक्रिया दी।

बता दें कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनावी रणनीतिकार और जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वे देश में कई राजनीतिक दलों के रणनीतिकार रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पार्टी जनसुराज पार्टी की स्थापना की है।