ओडिशा के बाद अब पंजाब ने बढाया लाॅकडाउन पीरियड
चंडीगढ : ओडिशा के बाद अब पंजाब ने कोरोना महामारी को लेकर लाॅकडाउन अवधि बढा दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तय किया है कि राज्य में अब एक मई तक लाॅकडाउन रहेगा. मालूम हो कि कल ही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह एलान किया था कि कोरोना को लेकर उनके सूबे में 30 अप्रैल तक लाॅकडाउन रहेगा.
Punjab extends lockdown/curfew in the state till May 1st pic.twitter.com/mCjw01uy4D
— ANI (@ANI) April 10, 2020
यह भी ध्यान रहे कि विभिन्न राज्य सरकार ने भी केंद्र से इस संबंध में आग्रह किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली जीओएम ने भी लाॅकडाउन बढाने की सिफारिश की है. प्रधानमंत्री इस पर कल मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बाद ही निर्णय लेंगे.
विभिन्न दलों के नेताओं ने भी प्रधानमंत्री को सलाह दी है कि महामारी को देखते हुए लाॅकडाउन की अवधि बढा दी जाए. देश में कोरोना का प्रसार बढा है और अब यह गांव व देहात तक पहुंच गया है. इसलिए इसके प्रसार का खतरा बना हुआ है.