जी – 7 में भारत की भागीदारी को लेकर भड़का चीन, सरकारी अखबार ने दी आग से खेलने की संज्ञा
नयी दिल्ली : दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के समूह जी – 7 में भारत को शामिल करने के अमेरिका के प्रयासों से चीन भड़क गया है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक चीनी विशेषज्ञ के हवाले से कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के जी – 7 का विस्तार करके जी 11 या जी 12 किए जाने पर सकारात्मक जवाब दिया है. एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी अखबार ने धमकाने के अंदाज में कहा है कि जी 7 के विस्तार में शामिल होने की कोशिश कर भारत आग से खेल रहा है.

ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि जी 7 के विस्तार का विचार भू राजनीतिक गणित पर आधारित है और इस मकसद चीन की घेराबंदी है. अमेरिका भारत को इसमें इसलिए सम्मिलित करना चाहता है क्योंकि नयी दिल्ली न केवल दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है बल्कि भारत अमेरिका की एशिया प्रशांत रणनीति का एक अहम स्तंभ भी बन गया है. अमेरिका इस क्षेत्र में संतुलन के लिए लंबे समय से भारत की भूमिका बढाने का प्रयास कर रहा है.
चीन के अखबार ने कहा है कि भारत का ट्रंप की योजना पर सकारात्मक जवाब आश्चर्यचकित करने वाला नहीं है. बड़ी शक्ति बनने की महत्वाकांक्षा रखने वाले भारत की लंबे समय से बड़े अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भागीदारी की इच्छा रही है. ग्लोबल टाइम्स ने यह भी कहा है कि जब से मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में सत्ता में आए हैं उनका चीन के प्रति रवैया बदल गया है. भारत ने आस्ट्रेलिया, जापान व अमेरिका के साथ अपनी भागीदारी बढा दी है. ट्रंप ने भारत यात्रा के दौरान कहा था कि वे अपने संबंधों को व्यापक वैश्विक रणनीतिक भागीदारी के स्तर तक ले जाएंगे.
