दिल्ली में कोरोना वायरस के बढते मामलों के बीच आम आदमी पार्टी ने केंद्र से की बड़ी मांग
नयी दिल्ली : दिल्ली में कोरोना वायरस के बढते मामले के बीच आम आदमी पार्टी ने आज केेंद्र सरकार से बड़ी मांग की है. आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद संजय सिंह ने कहा है कि अधिक से अधिक टेस्टिंग बढाने के लिए इस समय सबसे आवश्यक है कि कि आइसीएमआर की गाइडलाइंस में जो बाध्यता है वो खत्म की जाए. उन्होंने कहा कि मैंने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख कर गाइडलाइंस में बदलाव की मांग की है, ताकि जिन भी लोगों को कोरोना होने की आशंका है वो सब अपना टेस्ट कराएं.
संजय सिंह ने कहा कि सभी लैब्स को लाइसेंस और सभी राज्यों को टेस्टिंग किट्स केंद्र सरकार दे. जब तक लोगों को पता नहीं चलेगा कि वे संक्रमित हैं या नहीं वो इस बीमारी से बचने के लिए जरूरी चिकित्सीय उपचार नहीं लेंगे. इससे आने वाले समय में मृत्यु के आंकड़े बढ सकते हैं और स्थितियां भयावह हो सकती हैं.
सभी लैब्स को लाइसेंस और सभी राज्यों को टेस्टिंग किट्स केंद्र सरकार दे।जब तक लोगों को पता नहीं चलेगा कि वे संक्रमित हैं या नहीं वो इस बीमारी से बचने के लिए जरूरी चिकित्सीय उपचार नहीं लेंगे।इससे आने वाले समय में मृत्यु के आंकड़े बढ़ सकते हैं और स्थितियां भयावह हो सकती हैं:संजय सिंह https://t.co/K55jfKtodG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2020
वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी यह मांग की है कि आइसीएमआर अपनी गाइडलाइन बदले. उन्होंने कहा कि आइसीएमआर की गाइडलाइन की हम अवहेलना नहीं कर कर सकते हैं, जो उन्होंने शर्तें लगा रखी हैं पूरे देश में उन्हीं के टेस्ट हो सकते हैं. आप आइसीएमआर से, केंद्र सरकार से कहिए कि उसको खोल दे जो भी चाहे जा कर टेस्ट करा ले.
दिल्ली में कोरोना के वर्तमान हालात क्या हैं? क्या आगे लॉकडाउन की है संभावना? और देश भर में कोरोना की टेस्टिंग कैसे बढ़े? क्यों जरूरी है टेस्टिंग बढ़ाना?
तमाम सवालों के जवाब जनता के सामने रखे स्वास्थ्य मंत्री @SatyendarJain ने – pic.twitter.com/YFsPpwp3Fy
— AAP (@AamAadmiParty) June 13, 2020
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मामले पूरे देश में भी हैं और दिल्ली में भी हैं. जहां कम मामले हैं, थोड़े दिनों में उनका नंबर आएगा. दिल्ली कोरोना वायरस के मामलों में मुंबई से 10 से 12 दिन पीछे चल रहा है.