Idiot गूगल करने पर डोनाल्ड ट्रंप की फोटो! गूगल बमिंग या साजिश?, सुंदर पिचाई ने संसद में किया खुलासा
नेशनल डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों में खलबली मच गई जब उनसे जुड़े सोशल मीडिया ग्रुप्स ने पाया कि गूगल पर 'Idiot' शब्द सर्च करने पर सबसे ऊपर ट्रंप की तस्वीरें आ रही हैं। इसे देखकर उन्होंने आरोप लगाया कि गूगल जानबूझकर यह रिजल्ट दिखा रहा है। कुछ समूहों ने इसे गूगल की साजिश करार दिया और तकनीकी पक्षपात के आरोप लगाए।
अमेरिकी संसद में सुंदर पिचाई से सवाल

सुंदर पिचाई ने समझाया एल्गोरिदम
गूगल के एल्गोरिदम को लेकर सुंदर पिचाई ने कहाः
"गूगल का एल्गोरिदम अरबों पेज और यूजर्स की एक्टिविटी देखता है। जब बहुत लोग किसी शब्द को किसी फोटो या व्यक्ति से जोड़ते हैं, तो वही रिजल्ट ऊपर आने लगता है।" इस केस में Reddit और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर 'Idiot' शब्द को ट्रंप की फोटो से जानबूझकर लिंक किया गया, जिसे Google बमिंग कहा जाता है। इससे सिस्टम ने इसे एक पैटर्न मान लिया और वही रिजल्ट दिखाने लगा।
क्या यह गूगल की साजिश है?
राष्ट्रपति ट्रंप के आरोपों पर गूगल ने स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह यूजर्स की ऑनलाइन गतिविधियों का असर है, न कि कंपनी की कोई साजिश या मैन्युअल हस्तक्षेप। यही वजह है कि पहले भी ‘मिजरेबल फेल्योर’ सर्च करने पर जॉर्ज डब्ल्यू बुश की तस्वीरें ऊपर आती थीं।
गूगल बमिंग क्या है?
गूगल बमिंग इंटरनेट एक्टिविस्ट्स का एक तरीका है, जिसमें किसी शब्द को सोची-समझी रणनीति के तहत किसी तस्वीर या लिंक से जोड़ने की कोशिश की जाती है। Reddit, फ़ोरम्स या सोशल मीडिया पर जब हजारों लोग किसी खास शब्द पर ट्रंप की फोटो लिंक करते हैं, तो गूगल के सर्च एल्गोरिदम इसे ट्रेंडिंग बनाने लगता है।
गूगल का अंतिम बयान
सुंदर पिचाई ने अपनी सफाई में कहा, “गूगल का कोई एजेंडा नहीं है। सर्च रिजल्ट पूरी तरह से यूजर इन्पुट, वेब कंटेंट और एल्गोरिदम का परिणाम हैं। कंपनी सर्च रिजल्ट्स को जानबूझकर बदलती नहीं है।” संसद की जांच में इसकी पुष्टि हुई कि कोई साजिश या पक्षपात नहीं था।
यह पूरा विवाद गूगल की ऑटोमैटिक सर्च प्रणाली, एल्गोरिदम और यूजर व्यवहार पर आधारित था। कंपनी की ओर से कोई पक्षपात या साजिश नहीं मिली, और सुंदर पिचाई ने संसद में तकनीकी तर्कों के साथ मामला स्पष्ट कर दिया।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
