एक्वा वर्ल्ड में सिर्फ मस्ती नही… ‘सेव गर्ल चाइल्ड’ जैसे थीम पर हो रहा कार्यक्रम
On
रांची: एक्वा वर्ल्ड के द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं ‘एमिटी न्यू ईयर कार्निवल 2017’ में चौथे दिन भी भीड़ उमड़ी। इस आयोजन के सह प्रायोजक है हीरो, यमहा, कश्मीर वस्त्रालय, फिरायालाल, विद्या विकास पब्लिक स्कूल, समसंग, एलजी,जे के इंटरनेशनल, आर्किड हॉस्पिटल, अनुष्का एक्वा केअर। आज भी लोगों ने देर रात तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आनंद उठाया। आज के दिन का मुख्य आकर्षण स्टर्लिंग मॉडलिंग ग्रुप के द्वारा पारंपरिक परिधान पर आधारित फैशन शो था। लड़कियों ने दुल्हन की ऑउटफिट और लड़कों ने राजकुमार बन के कैटवॉक किया । आज के फैशन शो का थीम था ‘सेव गर्ल चाइल्ड’ । अतिथि के रूप में रत्ना सिंह और निकिता उपस्थित थी।
ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस के स्टाल से सांता क्लॉज़ के द्वारा टॉफी और केक बांट कर लोगों को ट्रैफिक सिंग्स के बारे में जागरूक किया गया। इसके पहले बच्चों के लिए बेस्ट टैटू कंपटीशन का भी आयोजन हुआ। युवक युवतियों ने ‘हाई हील्स ते नच्चे’ के धुन पर शूज एंड सैंडल्स कंपटीशन में हिस्सा लिया। लस्सी पीओ प्रतियोगिता में लोगों ने ठंड में लस्सी पीने का आनंद उठाया। आज के परिधान प्रतियोगिता का थीम था ‘ऑरेंज कलर ‘। लोगों ने देर रात तक कार्निवाल में जमकर मस्ती की । इसके अतिरिक्त झारखंड फिल्म एंड टेलीविजन एकेडमी की ओर से बुजुर्गों के प्रति हो रहे अत्याचार के खिलाफ नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।फ़ूड बाजार के द्वारा लाइव किचन के द्वारा स्नैक्स दिया जा रहा है।
सभी विजेताओं को प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव ने पुरस्कृत किया। आयोजन समिति में अहसन अली, सत्यप्रकाश चंदेल, कमलेश कुमार, विद्या झा, शुभोजीत देव ,धीरज कुमार, संतोष कुमार, सुमित रुंगटा, लोकेश, तूलिका, बबीता ,शिल्पी ,कात्यायनी ,बरखा ,रितिका, आस्था, शौर्य, शांभवी ,आदि सक्रिय है।
आज के ये रहे विजेता: टैटू कंपटीशन- अमित, अभय, सैमजैम शो- रिया, अभय, अमित बेस्ट शूज न सैंडल्स – खुशी, अमन, अलीशा बेस्ट सेल्फी कंपटीशन- विश्वनाथ लस्सी पियो कंपटीशन – प्रियांशु, सूरज, तन्मय, बेबी, लक्ष्मी, करमचंद।
Edited By: Samridh Jharkhand
Tags:
