आईपीआरडी-रांची विवि मिलकर शुरु करेगा एफएम चैनल खांची रेडियो: रामविलास
On
रांची: राजधानी रांची में सूचना-जनसंपर्क विभाग व रांची यूनिवर्सिटी के साझा प्रयास से जल्द एफएम चैनल खांची रेडियो का शुभारंभ होगा। इसका ध्येय सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना है। इस बाबत न सिर्फ लोग योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे बल्कि इसका इन्हें पूर्णतौर पर फायदा भी होगा। उक्त बातें पीआरडी निदेशक राम लखन प्रसाद गुप्ता ने जनसंपर्क प्रणाली को बेहतर बनाने व नई तकनीक के इस्तेमाल को लेकर आहूत कार्यशाला में कही।
श्री गुप्ता ने कहा, कि जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में न्यू मीडिया सेतु का काम करेगा। कहा कि जानकारी मिलने पर ही लोग जागरूक होंगे व योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। आईपीआरडी द्वारा सूचना भवन स्थित सभा कक्ष में नवीनतम तकनीकी उपयोग से संबंधित कार्यशाला में राज्यभर के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर सहित कई लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में रांची विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो के डायरेक्टर आनंद कुमार ठाकुर ने सामुदायिक रेडियो पर विस्तार से जानकारी दी। कहा कि भारत सरकार के सहयोग से राज्य के सभी जिलों में सामुदायिक रेडियो की शुरुआत होनी है।
[URIS id=8357]
सीयूजे के डीन तथा अध्यक्ष जनसंचार विभाग डॉ देवव्रत सिंह ने जनसंपर्क अधिकारियों के दायित्व पर विस्तार से बताया कि वर्तमान समय में देश व दुनिया में जनसंपर्क में सोशल मीडिया का उपयोग बृहद पैमाने पर हो रहा है। कहा कि रियल टाइम अपडेट चुनौती रहेगी। शहर हो या गांव अब जनता सीधे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। विशेष कर फेसबुक, व्हाटसअप, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, यूट्यूब पर सर्वाधिक लोग जुड़े हैं, ऐसे लोगों तक सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने व समय-समय पर संदेश देने के लिए सोशल मीडिया बेहतरीन और प्रभावकारी हो सकता है। इस अवसर पर अपर सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, रमाकांत सिंह. उप सचिव मनोज कुमार, सभी उप-निदेशक, सभी अवर सचिव, सभी प्रमंडलीय उप-निदेशक, सभी सहायक निदेशक, सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Edited By: Samridh Jharkhand
