#Jharkhandfirstcoronacase प्रशासन की अपील 16 मार्च को राजधानी एक्सप्रेस के बी – 1 कोच से आने वाले कराएं जांच
रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण का एक बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है. रांची में मलेशिया से आयी एक महिला इस्लामिक धर्म प्रचारक को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. प्रशासन इस बात की पड़ताल कर रहा है कि उक्त महिला के संपर्क में और कौन लोग आए हैं. रांची के उपायुक्त व जिला दंडाधिकारी श्री राय महिमापत रे ने रांची वासियों से अपील की है कि जो व्यक्ति राजधानी एक्सप्रेस (no 20840) से 16 मार्च 2020 को दिल्ली से चले व 17 मार्च को रांची पहुंचे एवं बी – 1 कोच में सवार थे वह इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें और आवश्यक रूप से अपनी जांच कराएं. जिला प्रशासन ने इसके लिए दो हेल्पलाइन नंबर 1950 व 9431708333 जारी किया है, जिस पर संबंधित लोग संपर्क कर सकते हैं.

मालूम हो कि कल ही रांची पुलिस ने हिंदपीढी इलाके की एक मसजिद पर छापामारी कर 24 लोगों को हिरासत में लिया था जिनमें 17 विदेश थी. उन लोगों को इसके बाद क्वरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया था. पुलिस ने विदेशी नागरिकों के वीजा पासपोर्ट जब्त कर लिए थे. ये दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित जमात में शामिल होकर रांची पहुंचे थे.
इन लोगों की जांच करायी गयी, जिसमें मलेशिया की महिला की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है. जब ये लोग विदेश से भारत आए थे तो नियमतः इनकी जांच नहीं करायी गयी थी.
