राहुल गांधी बोले – हिंदुस्तान की पूंजी बेचना आपके भविष्य पर हमला है, स्मृति ईरानी ने दिया जवाब

राहुल गांधी बोले – हिंदुस्तान की पूंजी बेचना आपके भविष्य पर हमला है, स्मृति ईरानी ने दिया जवाब

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सरकारी संपत्तियों के मौद्रीकरण की प्रक्रिया पर कांग्रेस ने मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर हमला बोला। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कान्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर 70 सालों में अर्जित की गयी हिंदुस्तान की संपत्तियों को मोदी सरकार पर बेचने का आरोप लगाया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की पूंजी बेची जा रही है, यह आपके भविष्य पर सीधा आक्रमण है। नरेंद्र मोदी अपने 2-3 उद्योगपति मित्रों के साथ हिंदुस्तान के युवा पर आक्रमण कर रहे हैं। इसे आप अच्छी तरह समझिए।

राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही एकाधिकार बनता जाएगा आपको रोजगार मिलना बंद हो जाएगा। इस देश में जो छोटे एवं मध्यम कारोबार हैं, जो कल आपको रोजगार देंगे वे सब बंद हो जाएंगे। खत्म हो जाएंगे। तीन-चार व्यवसाय रहेंगे, इनको रोजगार देने की कोई जरूरत नहीं रहेगी।

राहुल ने कहा कि सारे के सारे निजीकरण एकाधिकार बनाने के लिए किए जा रहे हैं। पावर, टेलीकॉम, वेयर हाउसिंग, माइनिंग, एयरपोर्ट, पोटर््स किसके हाथ में हैं? एयरपोर्ट किसको मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का नारा था कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ और कल वित्त मंत्री ने जो 70 साल में इस देश की पूंजी बनी थी उसे बेचने का फैसला ले लिया। मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया।

सरकार के बचाव में यह बोलीं स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता ने राहुल गांधी के प्रेस कान्फ्रेंस के बाद उन पर हमला बोला है। स्मृति ईरानी ने कहा है कि कल वित्तमंत्री ने जो घोषणा की है, उसमें स्पष्ट कहा गया है कि सरकार अपनी ऑनरशिप रिटेन करेगी और मॉनिटराइजेशन की प्रक्रिया में सरकार की ऑनरशिप को मेंटेन करने के साथ-साथ यह भी चिह्नित किया गया है, सभी राज्य अपने नोडल ऑफिसर इस प्रक्रिया के लिए घोषित करेंगे।


उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ सरकार ने राष्ट्र की तिजोरी भरने का काम किया और कांग्रेस के लुटेरों से सुरक्षित किया, उस सरकार पर छींटाकशी करने का राहुल गांधी का यह प्रयास है।

स्मृति ईरानी ने कहा कि 2008 में नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के संदर्भ में आरएफपी तब घोषित हुआ जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। क्या राहुल गांधी का ये आरोप है कि जिस सरकार की मुखिया उनकी माता जी थीं, वे सरकार देश बेचने का दुस्साहस कर रही थी।

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Hazaribag News: बसंत यादव बने हजारीबाग रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने दी बधाई Hazaribag News: बसंत यादव बने हजारीबाग रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने दी बधाई
Hazaribag News: बिजली वितरण में हेर फेर कर एक ही कंपनी पिछले 5 साल से करोड़ों का मिल रहा है ठीका: रौशनलाल चौधरी
Hazaribag News:सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप, हजारीबाग में ’वार्ब’ (WARB) की तिमाही बैठक का हुआ आयोजन
Hazaribag News: रामनवमी पर प्रशासन की सख्ती अस्वीकार्य, झारखंड सरकार डीजे की अनुमति दे: विधायक प्रदीप प्रसाद
Giridih News: गिरिडीह में भव्य शोभा यात्रा के साथ माता मथुरासिनी पूजन महोत्सव शुरू
Giridih News: 31 मार्च तक ई केवाईसी नहीं करवाने पर कार्ड धारी हो सकते हैं राशन कार्ड से वंचित: प्रदीप राम
Koderma News: हाथियों का झुंड पहुंचा खरकोटा जंगल, ग्रामीणों में दहशत
Koderma News: एसडीओ और खनन विभाग ने किया क्रशर सील, एक 18 चक्का वाहन को भी किया ज़ब्त
Koderma News: व्यक्तित्व निखार पर आयोजित परिचर्चा में जुटे रोटरी पदाधिकारी
Koderma News: रमजानुल का तीसरा जुम्मा, लोगाे ने पूरे अकीदत के साथ मस्जिदों में अदा किया
Koderma News: अश्लील वीडियो दिखाने पर आरोपी को 3 वर्ष सश्रम कारावास, 5000 रूपये जुर्माना भी लगाया
Giridih News: समाहरणालय सभागार में राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों-प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन संबंधी बैठक संपन्न