राहुल गांधी बोले – हिंदुस्तान की पूंजी बेचना आपके भविष्य पर हमला है, स्मृति ईरानी ने दिया जवाब

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सरकारी संपत्तियों के मौद्रीकरण की प्रक्रिया पर कांग्रेस ने मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर हमला बोला। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कान्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर 70 सालों में अर्जित की गयी हिंदुस्तान की संपत्तियों को मोदी सरकार पर बेचने का आरोप लगाया।

हिन्दुस्तान की पूंजी बेची जा रही है, ये आपके भविष्य पर आक्रमण है। नरेंद्र मोदी जी अपने 2-3 उद्योगपति मित्रों के साथ हिन्दुस्तान के युवा पर आक्रमण कर रहे हैं, इसे आप अच्छी तरह समझिए: राहुल गांधी, कांग्रेस https://t.co/UFKKeQXalA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2021
राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही एकाधिकार बनता जाएगा आपको रोजगार मिलना बंद हो जाएगा। इस देश में जो छोटे एवं मध्यम कारोबार हैं, जो कल आपको रोजगार देंगे वे सब बंद हो जाएंगे। खत्म हो जाएंगे। तीन-चार व्यवसाय रहेंगे, इनको रोजगार देने की कोई जरूरत नहीं रहेगी।
राहुल ने कहा कि सारे के सारे निजीकरण एकाधिकार बनाने के लिए किए जा रहे हैं। पावर, टेलीकॉम, वेयर हाउसिंग, माइनिंग, एयरपोर्ट, पोटर््स किसके हाथ में हैं? एयरपोर्ट किसको मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का नारा था कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ और कल वित्त मंत्री ने जो 70 साल में इस देश की पूंजी बनी थी उसे बेचने का फैसला ले लिया। मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया।
सरकार के बचाव में यह बोलीं स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता ने राहुल गांधी के प्रेस कान्फ्रेंस के बाद उन पर हमला बोला है। स्मृति ईरानी ने कहा है कि कल वित्तमंत्री ने जो घोषणा की है, उसमें स्पष्ट कहा गया है कि सरकार अपनी ऑनरशिप रिटेन करेगी और मॉनिटराइजेशन की प्रक्रिया में सरकार की ऑनरशिप को मेंटेन करने के साथ-साथ यह भी चिह्नित किया गया है, सभी राज्य अपने नोडल ऑफिसर इस प्रक्रिया के लिए घोषित करेंगे।
कल वित्त मंत्री द्वारा जो घोषणा हुई उसमें स्पष्ट कहा गया कि सरकार अपनी ऑनरशिप रिटेन करेगी और मॉनिटराइजेशन की प्रक्रिया में सरकार की ऑनरशिप को मेंटेन करने के साथ-साथ ये भी चिन्हित किया गया कि सभी राज्य अपने नोडल ऑफिसर इस प्रक्रिया के लिए घोषित करेंगे: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी pic.twitter.com/VU27hVebJX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2021
उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ सरकार ने राष्ट्र की तिजोरी भरने का काम किया और कांग्रेस के लुटेरों से सुरक्षित किया, उस सरकार पर छींटाकशी करने का राहुल गांधी का यह प्रयास है।
स्मृति ईरानी ने कहा कि 2008 में नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के संदर्भ में आरएफपी तब घोषित हुआ जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। क्या राहुल गांधी का ये आरोप है कि जिस सरकार की मुखिया उनकी माता जी थीं, वे सरकार देश बेचने का दुस्साहस कर रही थी।
2008 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के संदर्भ में एक आरएफपी तब घोषित हुआ जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। क्या राहुल गांधी का ये आरोप है कि जिस सरकार की मुखिया उनकी माता जी थी वे सरकार देश बेचने का दुस्साहस कर रही थी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी pic.twitter.com/3btzkrzJXU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2021
Latest News
.jpg)