शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बना मजबूती का नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 57 हजार के पार

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बना मजबूती का नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 57 हजार के पार

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार के लिए सप्ताह का दूसरा कारोबारी दिन ही उतार चढ़ाव वाले दिन के रूप में नजर आ रहा है। शेयर बाजार ने आज लगातार दूसरे दिन तेजी का नया रिकॉर्ड बनाया। लेकिन उसके बाद हुई बिकवाली के कारण बाजार में कमजोरी भी आ गई। जिसकी वजह से शेयर बाजार कुछ समय के लिए लाल निशान में कारोबार करता रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज ओपनिंग के बाद अगले दस मिनट में ही ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बना लिया। दोपहर सवा दो बजे के करीब सेंसेक्स 57283 अंक पर कारोबार कर रहा था।

 

सेंसेक्स आज 105.39 अंक की मजबूती के साथ 56,995.15 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने 16.45 अंक की मजबूती के साथ 16,947.50 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। अगले दस मिनट में सेंसेक्स ने तेज लिवाली के बल पर 235.02 की छलांग लगाते हुए 57,124.78 अंक के स्तर पर पहुंचकर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड कायम किया। इसके साथ ही सेंसेक्स पहली बार 57 हजार के साइकोलॉजिकल बैरियर को पार करने में सफल रहा। इसी तरह निफ्टी ने 64.50 अंक की तेजी दिखाते हुए 16,995.55 अंक के स्तर पर पहुंचकर मजबूती का नया रिकॉर्ड कायम किया।

 

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स ने शानदार तेजी दिखाते हुए नए रिकॉर्ड के साथ 765.04 अंक की मजबूती के साथ 56,889.76 अंक के स्तर पर दिन के कारोबार का अंत किया था। वहीं निफ्टी भी नया रिकॉर्ड बनाते हुए 225.85 अंक की तेजी के साथ 16,931.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

 

आज शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत से ही लगातार उतार चढ़ाव जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक आज मजबूती का रिकॉर्ड बनाने के बाद बिकवाली के दबाव में आधे घंटे के कारोबा में ही गिरकर लाल निशान में पहुंच गए। सेंसेक्स आज के टॉप लेवल से 265.68 अंक का गोता लगाकर 56,859.10 अंक के स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी टॉप लेवल से 79.70 अंक फिसलकर 16,915.85 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई लिवाली ने सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों को गति दे दी। जिसकी वजह से आज डेढ़ घंटे के कारोबार के बाद 10.45 बजे सेंसेक्स 173.56 अंक की बढ़त के साथ 57,063.32 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 10.45 बजे 48.45 अंक की तेजी के साथ 16,979.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 

आज प्री ओपेनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। सेंसेक्स 233.52 अंक चढ़कर 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 57,123.28 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपेनिंग सेशन में निफ्टी 0.36 फीसदी की मजबूती के साथ 60.80 अंक उछलकर 16,991.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
गिरिडीह से कोलकाता–पटना समेत प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सेवा की मांग, चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना
Giridih News : पचम्बा में मामूली विवाद के बाद पंच की बैठक में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई ईंट-पत्थरबाजी
Giridih News :बादीडीह में अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम