शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बना मजबूती का नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 57 हजार के पार

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बना मजबूती का नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 57 हजार के पार

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार के लिए सप्ताह का दूसरा कारोबारी दिन ही उतार चढ़ाव वाले दिन के रूप में नजर आ रहा है। शेयर बाजार ने आज लगातार दूसरे दिन तेजी का नया रिकॉर्ड बनाया। लेकिन उसके बाद हुई बिकवाली के कारण बाजार में कमजोरी भी आ गई। जिसकी वजह से शेयर बाजार कुछ समय के लिए लाल निशान में कारोबार करता रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज ओपनिंग के बाद अगले दस मिनट में ही ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बना लिया। दोपहर सवा दो बजे के करीब सेंसेक्स 57283 अंक पर कारोबार कर रहा था।

 

सेंसेक्स आज 105.39 अंक की मजबूती के साथ 56,995.15 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने 16.45 अंक की मजबूती के साथ 16,947.50 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। अगले दस मिनट में सेंसेक्स ने तेज लिवाली के बल पर 235.02 की छलांग लगाते हुए 57,124.78 अंक के स्तर पर पहुंचकर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड कायम किया। इसके साथ ही सेंसेक्स पहली बार 57 हजार के साइकोलॉजिकल बैरियर को पार करने में सफल रहा। इसी तरह निफ्टी ने 64.50 अंक की तेजी दिखाते हुए 16,995.55 अंक के स्तर पर पहुंचकर मजबूती का नया रिकॉर्ड कायम किया।

 

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स ने शानदार तेजी दिखाते हुए नए रिकॉर्ड के साथ 765.04 अंक की मजबूती के साथ 56,889.76 अंक के स्तर पर दिन के कारोबार का अंत किया था। वहीं निफ्टी भी नया रिकॉर्ड बनाते हुए 225.85 अंक की तेजी के साथ 16,931.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

 

आज शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत से ही लगातार उतार चढ़ाव जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक आज मजबूती का रिकॉर्ड बनाने के बाद बिकवाली के दबाव में आधे घंटे के कारोबा में ही गिरकर लाल निशान में पहुंच गए। सेंसेक्स आज के टॉप लेवल से 265.68 अंक का गोता लगाकर 56,859.10 अंक के स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी टॉप लेवल से 79.70 अंक फिसलकर 16,915.85 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई लिवाली ने सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों को गति दे दी। जिसकी वजह से आज डेढ़ घंटे के कारोबार के बाद 10.45 बजे सेंसेक्स 173.56 अंक की बढ़त के साथ 57,063.32 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 10.45 बजे 48.45 अंक की तेजी के साथ 16,979.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 

आज प्री ओपेनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। सेंसेक्स 233.52 अंक चढ़कर 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 57,123.28 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपेनिंग सेशन में निफ्टी 0.36 फीसदी की मजबूती के साथ 60.80 अंक उछलकर 16,991.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस