मौसम विभाग के अनुसार- राज्य के 11 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना
रांची: राज्य की मौसम ने एक बार फिर करवट लिया है. दोपहर के समय आसमान में काले बादल छा गए और बिजली चमकने के साथ जोरदार बारिश (Heavy rain) शुरु हो गई. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 11 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात (Thunderclap) होने की संभावना है.
पेड़ और बिजली के पास ना रहे खड़ा
मौसम विभाग( weather department) ने कहा कि लोगों सतर्क रहें. बारिश होने पर घर में रहे. भूलकर भी पेड़ और बिजली के खंभे के पास न जाए. इससे उनका जान-मान दोनों का हानि पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने किसानों को खेत में जाने से रोका है और कहा है कि सामान्य मौसम (Normal weather) होने पर ही किसान अपने खेत पर जाए. इससे पहले रामगढ़ में वज्रपात के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है.
मौसम विभाग जारी किया पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि 2से 8 अक्टूबर के बीच राज्य में मानसून सामान्य रहेगी. राज्य के कुछ हिस्से में हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है. सप्ताह के मध्य में यानी 4 से 5 अक्टूबर के बीच समान्य से अधिक बारिश (More rain) होनी की संभावना है.