कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे तीन दुकान सील और छह को नोटिस
रांची: वैश्विक महामारी कोविड-19 (Global pandemic covid-19) को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार पूरी तरह सजग है. सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन को लेकर लगातार जांच की जा रही है. इसी क्रम में कार्यपालक दंडाधिकारी (Executive magistrate) रांची में स्थित दुकानों की जांच लगातार की जा रही है.

06 दुकानों को नोटिस, 03 को किया गया सील
जांच के क्रम में 06 दुकानों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया गया. इनमें 03 दुकानों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण (Clarification by giving notice) प्राप्त होने तक तत्काल सील कर दिया गया. जिन दुकानों को सील किया गया उनका नाम टेली टॉक, मोहन स्टोर, फैशन बाजार है.
जिन दुकानों प्रतिष्ठानों को नोटिस दिया गया, उनका नाम खुशबू फैंसी बाजार, नेशनल मोबाइल, मोबाइल मार्ट है. आपको बता दें कि रांची उपायुक्त छवि रंजन (Ranchi Deputy Commissioner chhavi Ranjan) के निदेशानुसार दुकानों औऱ प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर लगातार जांच की जा रही है. जिन दुकानों औऱ प्रतिष्ठानों में दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है.
