कोरोना को ध्यान में रखते हुए बकरीद पर गाइडलाइन जारी करे सरकार : संजय पोद्दार
रांची: कोरोना से पूरी देश और दुनिया जूझ रहीं है. ऐसे में जल्द ही बकरीद का त्यौहार भी दस्तक देने वाला है. कोरोना के कारण कितने ऐसे त्यौहार जो आए और यूँ ही चले गए. लोगो को इस वर्ष का कोई भी त्यौहार अच्छी तरह से मनाने का मौका भी नही मिल पाया. क्योंकि इस वक़्त त्यौहार से ज्यादा महत्वपूर्ण स्वास्थ्य है.

वहीं इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार एवं मंत्री पप्पू वर्मा ने राज्य सरकार से गाइडलाइन जारी करने की मांग की है. क्योंकि इस वक़्त भीड़ इक्कट्ठी कर त्योहारों का मनाना सभी के लिए घातक साबित हो सकता है. मंडल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि झारखंड में गाय काटने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. ऐसे प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी ना हो इस पर सरकार को गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की आवश्यकता है.
इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकार को गाइडलाइन जारी करनें की भी मांग की. इसके अलावा यह भी कहा कि, यह सुनिश्चित हो की कुर्बानी पर्दे में हो ताकि दूसरे लोगों की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे और रांची में जो गंगा जमुनी तहजीब की जो परंपरा है वह कायम रहे.
