आज होगा चुनावी शंखनाद, लागू हो जाएगी आचार संहिता

आज होगा चुनावी शंखनाद, लागू हो जाएगी आचार संहिता

समृद्ध डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ चुकी है और माना जा रहा है कि आज किसी भी क्षण मुख्य निवार्चन आयुक्त सुनील अरोड़ा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं। इस सुगबुगाहट के साथ ही राजनीतिक दलों और उनके प्रत्याशियों की दिल की धड़कने भी तेज हो चुकी है। दिल्ली भीतरखाने के सूत्रों के मार्फत मिल रही सूचना के अनुसार निवार्चन आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2020 को पूरा हो रहा है और इससे पूर्व ही नई सरकार के गठन की प्रक्रिया को अमलीजामा पहना दिया जाएगा। यदि चुनाव आयोग चुनावी तारीख का ऐलान कर देते हैं, तो तत्काल राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

दिलचस्प बात ये है कि भाजपा सीएम रघुवर दास की अगुवाई में दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में बने रहने को बेताब है। पार्टी ने मिशन 2019 में 65 प्लस का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। उसकी चुनावी सहयोगी आजसू रहेगी। जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए सीएम रघुवर ने माहौल अपने पक्ष में बनाने का प्रयास किया है।

विपक्ष की बात करें तो झामुमों बदलाव यात्रा के तहत माहौल बनाने में जुटी रही, कांग्रेस ने डॉ रामेश्वर उरांव को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर आदिवासी कार्ड खेला है। राजद, वामदल के साथ मिलकर ये सभी भाजपा को टक्कर देने की जुगत लगा रहे हैं, लेकिन झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो एकला चलो रे की राह पर हैं। वे चुनाव में अकेले ताल ठोकने की फिराक में हैं।

2014 के चुनाव में मिली सीटें

गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा में अभी 81 सीटें हैं। 2014 के चुनाव में भाजपा ने 31.3 प्रतिशत वोट के साथ 37 सीटों पर कब्जा जमाया था, वहीं उसकी सहयोगी आजसू यानि ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन 3.7 प्रतिशत वोटों के साथ 5 सीटें जीतने में सफल रही थी। इनमें से एक विधायक व मंत्री रह चुके चंद्रप्रकाश चौधरी अभी लोकसभा में गिरिडीह सीट से सांसद हैं।

पैनी होगी सुरक्षा

झारखंड विधानसभा चुनाव के बाबत इस बार पुख्ता सुरक्षा के प्रबंध रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बाबत 9 हजार सुरक्षा बलों को चुनाव कार्य में लगाने की स्वीकृति पहले ही दे दी है। सुरक्षा बलों की टुकड़ियों में बीएसएफ की 15, आईटीबीपी की 13, सीआरपीएफ की 12 और सीआईएसएफ, एसएसबी, आरपीएफ की 10-10 टुकड़‍ियां शामिल हैं। इनमें 20 टुकड़ि‍यां झारखंड पुलिस व राज्य सशस्त्र बलों की होंगी।

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस