आज होगा चुनावी शंखनाद, लागू हो जाएगी आचार संहिता
समृद्ध डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ चुकी है और माना जा रहा है कि आज किसी भी क्षण मुख्य निवार्चन आयुक्त सुनील अरोड़ा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं। इस सुगबुगाहट के साथ ही राजनीतिक दलों और उनके प्रत्याशियों की दिल की धड़कने भी तेज हो चुकी है। दिल्ली भीतरखाने के सूत्रों के मार्फत मिल रही सूचना के अनुसार निवार्चन आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

दिलचस्प बात ये है कि भाजपा सीएम रघुवर दास की अगुवाई में दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में बने रहने को बेताब है। पार्टी ने मिशन 2019 में 65 प्लस का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। उसकी चुनावी सहयोगी आजसू रहेगी। जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए सीएम रघुवर ने माहौल अपने पक्ष में बनाने का प्रयास किया है।
विपक्ष की बात करें तो झामुमों बदलाव यात्रा के तहत माहौल बनाने में जुटी रही, कांग्रेस ने डॉ रामेश्वर उरांव को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर आदिवासी कार्ड खेला है। राजद, वामदल के साथ मिलकर ये सभी भाजपा को टक्कर देने की जुगत लगा रहे हैं, लेकिन झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो एकला चलो रे की राह पर हैं। वे चुनाव में अकेले ताल ठोकने की फिराक में हैं।
2014 के चुनाव में मिली सीटें
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा में अभी 81 सीटें हैं। 2014 के चुनाव में भाजपा ने 31.3 प्रतिशत वोट के साथ 37 सीटों पर कब्जा जमाया था, वहीं उसकी सहयोगी आजसू यानि ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन 3.7 प्रतिशत वोटों के साथ 5 सीटें जीतने में सफल रही थी। इनमें से एक विधायक व मंत्री रह चुके चंद्रप्रकाश चौधरी अभी लोकसभा में गिरिडीह सीट से सांसद हैं।
पैनी होगी सुरक्षा
झारखंड विधानसभा चुनाव के बाबत इस बार पुख्ता सुरक्षा के प्रबंध रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बाबत 9 हजार सुरक्षा बलों को चुनाव कार्य में लगाने की स्वीकृति पहले ही दे दी है। सुरक्षा बलों की टुकड़ियों में बीएसएफ की 15, आईटीबीपी की 13, सीआरपीएफ की 12 और सीआईएसएफ, एसएसबी, आरपीएफ की 10-10 टुकड़ियां शामिल हैं। इनमें 20 टुकड़ियां झारखंड पुलिस व राज्य सशस्त्र बलों की होंगी।
