रांची के अखबार : पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए जारी होगा गाइडलाइन, राज्य के अस्पतालों में ऑनलाइन ओपीडी होगा शुरू
प्रभात खबर की आज की लीड खबर है : अपनी जमीन पर लौट आये, मिल गया स्वर्ग. केरल से लौटे श्रमिकों ने अपनी धरती चूम कर अपना सम्मान जताया. केरल से 1598 श्रमिक कल लौटे हैं. खबर में यह भी उल्लेख है कि यात्रियों से किराया वसूल गया. अखबार ने लिखा है केरल सरकार ने झारखंड सरकार से बात किए बिना किराया वसूला. अखबार ने एक खबर दी है कि कई राज्य झारखंड के श्रमिकों की घर वापसी नहीं चाहते. गुमला से अखबार ने एक खबर दी है: विनीता टांगी लेकर उग्रवादियों से भिड़ी, कमांडर को काट डाला. कोडरमा से खबर है कि लाॅकडाउन में शादी, वर वधू सहित 50 पर केस. एक आलेख है कि कोरोना संकट में महिलाओं के लिए चुनौतियां बढ गयी हैं.

अंदर के पन्ने पर एक खबर है कि बेगलुरु एयरपोर्ट पर गढवा के मजूदरों से जबरन काम लिया जा रहा है. इस संबंध में मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं विधायक विनोद सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराया है और उन्होंने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है. अखबार के कवर पेज पर अखबार ने पोटो हो पर एक आलेख छापा है, जिसका शीर्षक है: आदिवासियत को जिंदा रखने वाले गुमनाम पुरखा पोटो हो. एक खबर है कि रांची में मिले कोरोना के दो मरीज, रिम्स की नर्स भी संक्रमित. राज्य में कुल संक्रमित 127 हैं, जिनमें 35 ठीक हो गए हैं. सरकार ने निजी अस्पतालों को खुला रखने का आदेश दिया है, ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई होगी. यह भी कहा गया है कि जरूरत हो तो पीपीई किट पहन करें इलाज. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने लाॅकडाउन के मद्देनजर निर्णय लिया है कि नयी नियुक्ति होने तक कुलपति व प्रति कुलपति अपने पद पर बने रहेंगे. कवर पेज 2 पर लीड खबर है कि जल्द शुरू हो सकता है पब्लिक ट्रांसपोर्ट और इसके लिए नयी गाइडलाइन बनायी जा रही है.
हिंदुस्तान ने टाॅप में एक महत्वपूर्ण खबर दी है कि अब निजी अस्पतालों में आॅनलाइन ओपीडी शुरू होगा. मई में 51933 महिलाओं के सुरक्षित प्रसव की तैयारी है. दरअसल, हाल में डाॅक्टरों द्वारा एक गर्भवती महिला को भर्ती नहीं लिए जाने के कारण पेट में ही बच्चे की मौत हो गयी थी. उसके बाद ये बदलाव किए गए हैं. डाॅक्टर कोरोना संक्रमण के भय से उन्हें भर्ती लेने से डरते हैं. रिम्स की नर्स सहित दो को कोरोना पाए जाने की खबर भी है और गुमला में पीएलएफआइ कमांडर बसंत गोप को गांव की महिला द्वारा ही मान दिए जाने की खबर भी अखबार ने प्रमुखता से दी है. महिला का नाम विनीता उरांव है. सार्वजनिक परिवहन नए नियम के साथ जल्द शुरू होंगे, इस खबर को अखबार ने लीड बनाया है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग में यह आश्वासन दिया है. श्रीनगर से खबर है कि शिक्षक से आतंकी बना रियाज नाइकू मारा गया. अखबार ने एक खबर दी है: अबूझ पहेली: कोरोना मरीज के साथ रहने पर भी संक्रमण नहीं. अखबार ने इसके लिए कुछ केस स्टडी रखा है, जैसे मलेशियाई युवती के पति व एक कोरोना संक्रमित महिला का नवजात कोरोना मुक्त पाए गए.
दैनिक जागरण की लीड खबर है : श्रमिकों को रोकने के लिए कर्नाटक में घोषणा, लौटेंगे तो खाने को तरसेंगे. अखबार ने लिखा है कि बेंगलुरु में श्रमिकों को रोकने के लिए प्रपंच किया जा रहा है और झारखंड को बदनाम किया जा रहा है. वहां फंसे गढवा के श्रमिकों की तसवीर अखबार ने पहले पन्ने पर छापी है. अखबार ने खबर दी है कि गढवा के 100 से ज्यादा मजदूर बेंगलुरु में बंधक बनाए गए हैं. कश्मीर से खबर दै कि जांबाजों की शहादत का लिया बदला, शीर्ष हिजबुल कमांडर समेत चार मारे. नयी दिल्ली से एक खबर है कि विश्वविद्यालय से लेकर स्कूल तक सभी कोर्स में कटौती होगी. एक खबर है कि पलामू में अनोखी शादी हुई है, जिसमें मास्क व सैनेटाइजर का सगुन किया गया है. एक एक्सपर्ट के हवाले से अखबार ने एक खबर छापा है कि घबराएं नहीं, सामान्य फ्लू की तरह हो जाएगा कोरोना.
दैनिक भास्कर की लीड खबर है : सचिव बोले – सीएस ने आदेश दे दिया, श्रमिकों को भाड़ा नहीं देना होगा…भुगतान कैसे होगा ये नहीं बताया. अखबार ने लिखा है कि रेलवे ने कहा है कि बिना भुगतान के ट्रेन नहीं चलेगी लेकिन राज्य सरकार यह नहीं बता रही है कि भुगतान का माॅडल क्या होगा. अखबार की एक हेडलाइन है रिम्स में अब टेक्नेशियन के बाद नर्स भी संक्रमित. अखबार ने रिम्स के एक डाॅक्टर की कहानी छापी है जिनकी ड्यूटी कोरोना वार्ड में लगी है. उन्होंने कहा है कि वे घर में दो बार बात करते हैं, लेकिन नहीं बताया है कि कोरोना वार्ड में ही ड्यूटी लगी है. केंद्र के हवाले से एक खबर है कि बंगाल में कोरोना के खतरे के बीच क्रिकेट चल रहा है, लोग नदियों में नहा रहे हैं और जांच की रफ्तार भी धीमी है. अखबार ने मशहूर कार्डियक सर्जन डाॅ देवि शेट्टी से बातचीत छापी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि क्वरंटाइन सेंटर में अच्छा खाना व फ्री अनलिमिटेड वाई फाई दें, नहीं तो लाॅकडाउन बढाने से कोई लाभ नहीं होगा. उन्होंने कहा है कि ऐसा नहीं होने पर लोग क्वरंटाइन सेंटर छोड़ कर भागने लगेंगे.
