रांची के अखबार : 22 घंटे तक कोयल नदी में फंसे मछुआरे की बचायी जान, जेइइ में धनबाद की अनुष्का टाॅप
रांची : प्रभात खबर अखबार ने लीड खबर जेइइ एडवांस के रिजल्ट को बनाया है. अखबार ने खबर दी है कि झारखंड में जेइइ एडवांस में धनबाद की अनुष्का ने टाॅप किया है. वहीं, नेशनल लेवल पर चिराग फलोर ने टाॅप किया है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 15 अक्तूबर से खोले जा रहे स्कूलों को लेकर गाइड लाइन जारी की है और निर्देश दिया है कि विद्यालय को स्वच्छ रखना होगा, बच्चों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाएगा और तीन सप्ताह तक कोई मूल्यांकन नहीं किया जाएगा. स्कूल में बैठाने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा और विद्यालय में फुल टाइम डाॅक्टर, नर्स या अटेंडेंट की तैनाती रखनी होगी.
सिमडेगा के बानो में कोयल नदी में फंसे मछुआरे विल्सन मड़की को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहन निकाल लिया. वे 22 घंटे तक पानी में फंसे रहे. वे मूसलाधार बारिश के बीच रात भर चटटान पर डटे रहे.
.@dc_simdega कृपया उक्त मामले में त्वरित कार्यवाई करते हुए विल्सन को मदद पहुँचाते हुए सूचित करें। https://t.co/Z5gjRnQCSz
— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) October 5, 2020
