रांची के अखबार : झामुमो का आरोप 1450 एकड़ भूमि का हुआ घोटाला, रणधीर-बाउरी का आवास खाली कराएगी सरकार
प्रभात खबर ने पहले पन्ने पर लीड खबर दी है: चीन को चैतरफा घेरने की तैयरी, भारत को मिला कई देशों का साथ. अमेरिका, जापान, आस्ट्रेलिया व फ्रांस ने भारत का समर्थन किया है. अमेरिका में भी बाॅयकाट चीन के नारे लगे और इसके लिए टाइम्स स्कवाॅयर पर प्रदर्शन किया गया. अखबार ने एक खबर दी है कि एससी-एसटी छात्रों को लोन नहीं मिला रहा है. संक्षेप में एक खबर है कि रांची से सिमडेगा जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें दो की मौत हो गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को ऐप बनाने की चुनौती दी है. इसके साथ ही कश्मीर में शहीद हुए साहिबगंज के कुलदीप को अंतिम विदाई दिए जाने की खबर भी है. झारखंड में कोरोना से चार लोगों की मौत होने की खबर भी अखबार ने प्रमुखता से दी है.

अखबार ने पहले पन्ने पर बाबा मंदिर के बेरिकेडिंग की तसवीर छापी है, ताकि कल से शुरू होने वाले सावन को लेकर कोई मंदिर तक पहुंच न सके. ऐसा इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर किया गया है. यह पहला मौका है जब देवघर में सावन मेरे का आयोजन नहीं हो रहा है.
हिंदुस्तान अखबार ने कोरोना से चार मरीजों की मौत को लीड खबर बनाया है. अखबार ने लिखा है कि मरने वालों में दो जमशेदपुर के और एक-एक खूंटी व साहिबगंज के थे. इनमें तीन की उम्र 60 साल के पार थी. एक खबर है कि रघुवर सरकार में मंत्री रहे दो विधायकों रणधीर सिंह व अमर कुमार बाउरी का सरकारी आवास सरकार खाली कराएगी. अखबार ने खबर दी है कि चीन से तनातनी के बीच ने सीमा पर चैकसी तेज कर दी है. वहीं, यह खबर है कि पीएम मोदी युवाओं के लिए इनोवेशनल चैलेंज लेकर आए हैं. उन्होंने ऐप बनाने की चुनौती दी है. अब आयकर रिटर्न भरने की तारीख 30 नवंबर तक हो गयी है.
दैनिक जागरण की लीड खबर है : गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता, विश्वस्तरीय होगी कोरोना वैक्सीन. यह खबर 15 अगस्त तक लांच होने वाली कोरोना वैक्सीन को लेकर है. वहीं, अखबार ने यूपी के कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे का घर पुलिस द्वारा ढाह देने की खबर को प्रमुखता से दिया है. विकास दुबे व उसके गुंडों ने दो-तीन जुलाई की मध्यरात्रि गोली मार कर आठ पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी. वे पुलिस वाले उसके गांव उसे गिरफ्तार करने आए थे.
