रांची के अखबार : किसानों की कर्जमाफी पर सीएम हेमंत ने दी सहमति, जगरनाथ महतो को चढाया गया प्लाज्मा
रांची : प्रभात खबर अखबार ने आज लीड खबर बाबरी विध्वंस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी सहित 32 के आरोप मुक्त होने को बनाया है. अखबार ने खबर का शीर्षक दिया है : बाबरी विध्वंस केस में आडवाणी-जोशी सहित सभी 32 आरोपी बरी. लखनऊ में सीबीआइ की विशेष कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि पूर्व नियोजित नहीं थी घटना.

यह खबर है कि रांची धूम्रपान मुक्त जिला घोषित कर दिया गया है. वहीं, पटना से खबर है कि साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु के साहित्य की मूल पांडुलिपियों की उनके पुत्र के राजेंद्र नगर स्थित घर से चोरी हो गयी. मैला आंचल, परती परिकथा, ठुमरी, कागज की नाव जैसे दुर्लभ कृतियों की पांडुलिपियां चोरी हुई हैं.
अंदर के पन्ने पर एक खबर है कि स्वास्थ्य सचिव ने मेडिकल काॅलेजों के प्राचार्य व सिविल सर्जन के लिए एक गाइडलाइन भेजी है, जिसमें कहा गया है कि कोरोना से बचाव के लिए आइवरमेक्टिन टेबलेट दें.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जानकारी दी है कि राज्य के किसानों की कर्जमाफी के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी है. एक अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2020 तक कर्ज लेने वाले किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. इसके लिए दो हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव को सहमति दी गयी है.
हिंदुस्तान अखबार ने अपने कवर पेज पर बाबरी विध्वंस पर सीबीआइ अदालत के फैसल को विशेष कवरेज दिया है. लीड खबर का शीर्षक है: 28 साल बाद सीबीआइ कोर्ट से सभी आरोपी बाइज्जत बरी. वहीं, अखबार के संपादक शशि शेखर का आलेख है : सवाल बरकरार है : बाबरी मसजिद किसने तोड़ी.
अखबार ने अपने कवर पेज दो पर अनलाॅक 5 को लीड खबर बनाया है. शीर्षक है : रियायत: सिनेमा हाॅल व स्वीमिंग पुल 15 से खुलेंगे. अखबार ने लिखा है कि स्कूल खोलने के लिए शर्तें लगायी गयी हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान है कि केंद्र के गाइडलाइन के अध्ययन के बाद राज्य को लेकर फैसले लिए जाएंगे. अखबार ने यह खबर प्रमुखता से दी है कि हाथरस गैंगरेप कांड की जांच के लिए एसआइटी गठित की गयी है.
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को प्लाज्मा चढाया गया. वे कोरोना से संक्रमित हुए थे. अखबार ने उनकी हालत नाजुक बतायी है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कि अगर इलाका पारिस्थितिक दृष्टिकोण से संवेदनशील होगा तो उसके दायरे में आने वाले कोयला खदानों पर केंद्र व राज्य सरकार का अधिकार नहीं होगा. धनबाद मंें कार से 91 लाख रुपये जब्त होने की खबर भी है. रांची से खबर है कि वृद्ध ने चार साल की मासूम से किया दुष्कर्म. यह खबर भी है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अंगदान का संकल्प लिया है.
