रांची के अखबार : प्रवासी मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों के घर वापसी का रास्ता साफ, नहीं होगी सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा, अन्य खबरें
प्रभात खबर की लीड खबर है : हेमंत के आग्रह पर केंद्र ने आवाजाही की अनुमति दी, झारखंड लौटेंगे 10 लाख मजदूर और छात्र. अखबार ने लिखा है कि लाॅकडाउन के बीच केंद्र ने आदेश जारी किया, जिससे मजदूरों, छात्रों व पर्यटकों के लौटने का रास्ता साफ हो गया. अभिनेता इरफान खान के निधन की खबर को शीर्षक दिया है: नहीं रहे आंखों के अदाकार इरफान. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान है कि छात्रों एवं मजदूरों को लाने के लिए अफसरों को दिया है वर्क प्लान बनाने का निर्देश. एक खबर है कि राज्य में कोरोना की रफ्तार कम हुई, जामताड़ा व रांची में मिले एक-एक पाॅजिटिव. लोहरदगा से अखबार ने एक खबर दी है कि वहां के प्रशासन व न्यायिक सेवा की कमान महिलाओं के हाथ में है. डीसी, एसपी, एसडीओ व डीडीसी के पद पर महिला अधिकारी तैनात हैं. गढवा से अखबार ने एक तसवीर छापी है कि कुवैत में पिता की मौत हो गयी तो यहां पुत्र ने पुतला बनाकर पिता को मुखाग्नि दी.

हिंदुस्तान की लीड खबर भी केंद्र सरकार के उस आदेशइ को लेकर है जिसमें प्रवासी श्रमिकों, छात्रों व पर्यटकों के घर लौटने का रास्ता साफ हो गया है. इसका शीर्षक है : बाहर फंसे मजदूर व छात्र घर लौट सकेंगे. एक खबर है कि रांची में कोरोना मरीजों की संख्या 78 हुई. दिल्ली से अखबार ने खबर दी है कि जांच रिपोर्ट में देरी से कोरोना के प्रसार को रोकना मुश्किल हो रहा है. अभिनेता इरफान खान की कैंसर से मौत की खबर भी प्रमुखता से अखबार ने दी है. अखबार ने नयी दिल्ली से लाॅकडाउन पर एक अनुमान आधारित खबर दी है कि चार मई से कई जिलों में लाॅकडाउन से रियायतें. शोपिया में मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर भी अखबार में है. रांची से खबर है कि पारा शिक्षकों के मानदेय के लिए 900 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है. वहीं, एक शोध आधारित खबर है कि संक्रमित के साथ रहने वाले 11 प्रतिशत, साथ यात्रा करने वाले 5.7 प्रतिशत लोग, जबकि भोजन करने वाले 8.6 प्रतिशत लोग ही कोरोना से संक्रमित हुए.
दैनिक जागरण की लीड खबर का शीर्षक है : प्रवासी मजदूरों व छात्रों की होगी घर वापसी. अखबार ने लिखा है कि जांच के बाद बिना लक्षण वाले लोगों को घर वापसी की अनुमति मिलेगी. इसके साथ ही यह खबर है कि हेमंत ने तेज की फंसे लोगों को लाने की कोशिश. इसके लिए राज्यवार अफसरों को जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं, यह खबर है कि सीबीएसइ अब दसवीं की परीक्षाएं नहीं लेगा. जैक का दसवी व बारहवी का रिजल्ट जून में आने की खबर भी अखबार ने दी है. एक खबर है कि पीपीई किट नहीं मिली तो हिंदपीढी में दो दिनों तक रूकी रही सैंपलिंग. एक खबर है कि जमशेदपुर में हुई गोलीबारी में अखिलेश के छह गुर्गे घायल हुए हैं. एक खबर है कि 80 में महज 18 विधायकों ने ही बांटा मजदूरों का दर्द. विधायकों को अपनी निधि से बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए 25 लाख रुपये तक के खर्च की अनुमति दी गयी है.
दैनिक भास्कर की लीड खबर है : लाॅकडाउन के 36 दिन बाद केंद्र ने जारी की गाइडलाइन, केंद्र ने दी घर वापसी की छूट, झारखंड के पांच लाख मजदूरों व पांच हजार छात्रों को घर लाएगी सरकार. अखबार ने लिखा है कि इसके लिए झारखंड में 15 नोडल अफसर नियुक्त किए गए हैं. चीफ स्टेट नोडल अफसर आज इसके लिए एक अहम बैठक करेंगे. इसमें प्रवासियों को लाने के लिए प्रोटोकाॅल तय किया जाएगा. अखबार ने लिखा है कि प्रवासी बसों से ही आएंगे और 14 दिन तक क्वारंटाइन रहंेंगे. वहीं, गृह मंत्रालय के हवाले से खबर है कि चार मई से लाॅकडाउन में बड़ी राहत मिलेगी. सुप्रीम कोर्ट से खबर है कि निजी अल्पसंख्यक संस्थानों पर भी नीट लागू होगा.
