रांची के अखबार : प्रवासी मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों के घर वापसी का रास्ता साफ, नहीं होगी सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा, अन्य खबरें

रांची के अखबार :  प्रवासी मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों के घर वापसी का रास्ता साफ, नहीं होगी सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा, अन्य खबरें

प्रभात खबर की लीड खबर है : हेमंत के आग्रह पर केंद्र ने आवाजाही की अनुमति दी, झारखंड लौटेंगे 10 लाख मजदूर और छात्र. अखबार ने लिखा है कि लाॅकडाउन के बीच केंद्र ने आदेश जारी किया, जिससे मजदूरों, छात्रों व पर्यटकों के लौटने का रास्ता साफ हो गया. अभिनेता इरफान खान के निधन की खबर को शीर्षक दिया है: नहीं रहे आंखों के अदाकार इरफान. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान है कि छात्रों एवं मजदूरों को लाने के लिए अफसरों को दिया है वर्क प्लान बनाने का निर्देश. एक खबर है कि राज्य में कोरोना की रफ्तार कम हुई, जामताड़ा व रांची में मिले एक-एक पाॅजिटिव. लोहरदगा से अखबार ने एक खबर दी है कि वहां के प्रशासन व न्यायिक सेवा की कमान महिलाओं के हाथ में है. डीसी, एसपी, एसडीओ व डीडीसी के पद पर महिला अधिकारी तैनात हैं. गढवा से अखबार ने एक तसवीर छापी है कि कुवैत में पिता की मौत हो गयी तो यहां पुत्र ने पुतला बनाकर पिता को मुखाग्नि दी.

अखबार के फ्रंट पेज 2 पर टाॅप में लातेहार की खबर है जिसका शीर्षक है: सीएम ने लिया संज्ञान, कहा – दादी पोते के भोजन का करें इंतजाम. यह खबर एक ऐसे बच्चे की है जिसकी मां की मौत हो गयी है पिता बाहर फंसे हैं और पैसों के अभाव में दादी माड़ पिला कर उसे पाल रही हैं. गढवा से एक खबर है कि सात साल के खुंटे से बंधे बच्चे को मिली नयी जिंदगी. एक खबर है कि केंद्र ने 500 करोड़ रुपये ज्यादा दिये, पारा शिक्षकों की राशि नहीं बढी. समग्र शिक्षा अभियान के तहत 2100 करोड़ रुपये की स्वीकृति हुई है. एक खबर है कि अपने जिलों में ही परीक्षक मैट्रिक व इंटर की काॅपी जाचेंगे. 66 साल का टूटा रिकार्ड, अप्रैल में 200 मिमी बारिश, यह खबर भी अखबार में हैं. रांची से खबर है कि पुलिस ने जब्त किया सिगरेट, धमकी देकर चार हजार वसूला. रांची से ही खबर है कि दुष्कर्म पीड़िता की जांच के लिए तीन दिन से अस्पताल का चक्कर लगा रही है पुलिस. एक खबर है कि सीबीएसइ ने फैसला लिया है कि 10वीं के बचे हुए विषयों की परीक्षा अब नहीं ली जाएगी, वहीं 12वीं के 12 विषयों की परीक्षाएं ली जाएंगी.

हिंदुस्तान की लीड खबर भी केंद्र सरकार के उस आदेशइ को लेकर है जिसमें प्रवासी श्रमिकों, छात्रों व पर्यटकों के घर लौटने का रास्ता साफ हो गया है. इसका शीर्षक है : बाहर फंसे मजदूर व छात्र घर लौट सकेंगे. एक खबर है कि रांची में कोरोना मरीजों की संख्या 78 हुई. दिल्ली से अखबार ने खबर दी है कि जांच रिपोर्ट में देरी से कोरोना के प्रसार को रोकना मुश्किल हो रहा है. अभिनेता इरफान खान की कैंसर से मौत की खबर भी प्रमुखता से अखबार ने दी है. अखबार ने नयी दिल्ली से लाॅकडाउन पर एक अनुमान आधारित खबर दी है कि चार मई से कई जिलों में लाॅकडाउन से रियायतें. शोपिया में मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर भी अखबार में है. रांची से खबर है कि पारा शिक्षकों के मानदेय के लिए 900 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है. वहीं, एक शोध आधारित खबर है कि संक्रमित के साथ रहने वाले 11 प्रतिशत, साथ यात्रा करने वाले 5.7 प्रतिशत लोग, जबकि भोजन करने वाले 8.6 प्रतिशत लोग ही कोरोना से संक्रमित हुए.

दैनिक जागरण की लीड खबर का शीर्षक है : प्रवासी मजदूरों व छात्रों की होगी घर वापसी. अखबार ने लिखा है कि जांच के बाद बिना लक्षण वाले लोगों को घर वापसी की अनुमति मिलेगी. इसके साथ ही यह खबर है कि हेमंत ने तेज की फंसे लोगों को लाने की कोशिश. इसके लिए राज्यवार अफसरों को जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं, यह खबर है कि सीबीएसइ अब दसवीं की परीक्षाएं नहीं लेगा. जैक का दसवी व बारहवी का रिजल्ट जून में आने की खबर भी अखबार ने दी है. एक खबर है कि पीपीई किट नहीं मिली तो हिंदपीढी में दो दिनों तक रूकी रही सैंपलिंग. एक खबर है कि जमशेदपुर में हुई गोलीबारी में अखिलेश के छह गुर्गे घायल हुए हैं. एक खबर है कि 80 में महज 18 विधायकों ने ही बांटा मजदूरों का दर्द. विधायकों को अपनी निधि से बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए 25 लाख रुपये तक के खर्च की अनुमति दी गयी है.

यह भी पढ़ें Ranchi News : झारखंड शराब घोटाला 136 करोड़ पार, सरकार पर बड़ा आरोप—बाबूलाल मरांडी का हमला

दैनिक भास्कर की लीड खबर है : लाॅकडाउन के 36 दिन बाद केंद्र ने जारी की गाइडलाइन, केंद्र ने दी घर वापसी की छूट, झारखंड के पांच लाख मजदूरों व पांच हजार छात्रों को घर लाएगी सरकार. अखबार ने लिखा है कि इसके लिए झारखंड में 15 नोडल अफसर नियुक्त किए गए हैं. चीफ स्टेट नोडल अफसर आज इसके लिए एक अहम बैठक करेंगे. इसमें प्रवासियों को लाने के लिए प्रोटोकाॅल तय किया जाएगा. अखबार ने लिखा है कि प्रवासी बसों से ही आएंगे और 14 दिन तक क्वारंटाइन रहंेंगे. वहीं, गृह मंत्रालय के हवाले से खबर है कि चार मई से लाॅकडाउन में बड़ी राहत मिलेगी. सुप्रीम कोर्ट से खबर है कि निजी अल्पसंख्यक संस्थानों पर भी नीट लागू होगा.

यह भी पढ़ें साहिबगंज अवैध खनन जांच: मरांडी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति