रांची के अखबार : कोरोना से जंग, पूरे झारखंड में धारा 144 लागू, सीमाएं सील, टल सकता है राज्यसभा चुनाव, अन्य खबरें

रांची के अखबार : कोरोना से जंग, पूरे झारखंड में धारा 144 लागू, सीमाएं सील, टल सकता है राज्यसभा चुनाव, अन्य खबरें

रांची : रांची से छपने वाले प्रमुख अखबारों में कोरोना व उससे बचाव से जुड़े उपाय की खबरें ही प्रमुखता से हैं. अखबारों की प्रस्तुति अलग-अलग अंदाज में है.

प्रभात खबर की लीड खबर है : लाॅकडाउन का मखौल, अब नहीं माने तो जेल, महाराष्ट्र, पंजाब व पुडुचेरी में लगा कर्फ्यू. अखबार ने लिखा है कि जनता की लापरवारी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाराज हैं और उन्होंने राज्यों को इसे सख्ती से लागू करने को कहा है. अखबार ने यह खबर भी दी है कि कोरोन वायरस से लड़ने के सरकार के प्रयास की सुप्रीम कोर्ट ने तारीफ की है और कहा है कि आलोचक भी इसकी प्रशंसा कर रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण शेयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट आयी है. कोरोना से लड़ने के झारखंड सरकार के प्रयासों की खबर भी अखबार ने दी है. इसका शीर्षक है : शहर से लेकर पंचायतों तक खोले जाएंगे वार रूम. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों से सामाजिक दूरी रखने की अपील की है, वहीं मुख्य सचिव ने कहा है कि आज से लाॅकडाउन को लेकर सख्ती होगी. यह खबर भी है कि रिम्स में आज से कोरोना वायरस की जांच होगी. वहीं, एक खबर है कि कोरोना वायरस की वजह से 26 मार्च को होने वाला राज्यसभा चुनाव टल सकता है. मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह के फिर से मुख्यमंत्री बनने की खबर अखबार ने संक्षेप में दी है.

हिंदुस्तान की लीड खबर है : पूरे झारखंड में धारा 144, सीमाएं सील. अखबार ने लिखा है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या नौ हो गयी है. पंजाब, चंडीगढ एवं महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाए जाने की खबर है. प्रधानमंत्री ने उद्योग जगत से कहा है कि वे कर्मचारियों की छंटनी नहीं करें. यह खबर भी है कि बाजार में बड़ी गिरावट से 14 लाख करोड़ रुपये निवेशकों के डूब गए. अखबार ने यह खबर दी है कि झारखंड विधानसभा में एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर दिया गया है और उसे केंद्र को भेजा जाएगा. शिवराज के फिर से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की खबर भी है. एक खबर है कि पेट्रोल-डीजल पर आठ रुपये तक शुल्क बढेगा.

दैनिक जागरण का शीर्षक अधिक ध्यान खींचता है. लीड खबर की हेडिंग है: देश लाॅकडाउन, नहीं माने तो जेल. अखबार ने लिखा है कि पूरे देश में लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों को जेल होगी. अखबार ने यह खबर भी दी है कि लाॅक डाउन कैसे मजाक बन गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है लोग सख्ती बरतें और बिना काम के घर से नहीं निकलें. अखबार ने एनपीआर-एनआरसी के खिलाफ झारखंड विधानसभा में प्रस्ताव पारित होने की खबर दी है. शिवराज के फिर सीएम बनने की खबर भी प्रमुखता से है. वहीं, अखबार की एक विशेष खबर है कि देश के सभी लैब में कोरोना पर शोध शुरू हो गया है. अखबार के अनुसार, वैक्सीन बनाने, प्रभावी दवाइयां और इससे ग्रसित लोगों पर नजर रखने के उपाय खोजे जा रहे हैं. जांच करने वाले लैबों को वायरस का क्लिनिकल सैंपल देने को कहा गया है. प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार ने वैज्ञानिक समुदाय से इस कार्य मेें सहयोग की अपील की है.

यह भी पढ़ें साहिबगंज अवैध खनन जांच: मरांडी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

दैनिक भास्कर ने लीड खबर की शानदार प्रस्तुति दी है. अखबार ने लाॅकडाउन हेडिंग देते हुए क को व्हाइट कलर दे दिया है, जिससे लाॅ डाउन का भाव प्रकट होता है. यानी लाॅक डाउन के दौरान लोगों ने कानून का पालन नहीं किया. अब केंद्र ने इसको लेकर राज्यों को सख्ती बरतने को कहा है. अखबार ने यह भी सवाल उठाया है कि जब कई राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया गया है तो झारखंड में लोग इसके बिना मान जाएंगे क्या. अखबार ने दुनिया भर में कोरोना के हालात की पैकेजिंग करते हुए शीर्षक दिया है: एक दिन में 1430 मौतें, इसमें 1036 मौतें इटली-स्पेन में, अमेरिका में 82 की मौत. झारखंड सरकार का प्रस्ताव 2010 फार्मेट में ही एनपीआर बनाए केंद्र. शिवराज के मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की खबर भी प्रमुखता से है. एक खबर है कि राजस्थान में अब निजी वाहन भी नहीं चलेंगे, छत्तीसगढ में टैक्सियां बंद गयीं.

यह भी पढ़ें Ranchi News : झारखंड शराब घोटाला 136 करोड़ पार, सरकार पर बड़ा आरोप—बाबूलाल मरांडी का हमला

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति