रांची के अखबार : कोरोना से जंग, पूरे झारखंड में धारा 144 लागू, सीमाएं सील, टल सकता है राज्यसभा चुनाव, अन्य खबरें
रांची : रांची से छपने वाले प्रमुख अखबारों में कोरोना व उससे बचाव से जुड़े उपाय की खबरें ही प्रमुखता से हैं. अखबारों की प्रस्तुति अलग-अलग अंदाज में है.

हिंदुस्तान की लीड खबर है : पूरे झारखंड में धारा 144, सीमाएं सील. अखबार ने लिखा है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या नौ हो गयी है. पंजाब, चंडीगढ एवं महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाए जाने की खबर है. प्रधानमंत्री ने उद्योग जगत से कहा है कि वे कर्मचारियों की छंटनी नहीं करें. यह खबर भी है कि बाजार में बड़ी गिरावट से 14 लाख करोड़ रुपये निवेशकों के डूब गए. अखबार ने यह खबर दी है कि झारखंड विधानसभा में एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर दिया गया है और उसे केंद्र को भेजा जाएगा. शिवराज के फिर से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की खबर भी है. एक खबर है कि पेट्रोल-डीजल पर आठ रुपये तक शुल्क बढेगा.
दैनिक जागरण का शीर्षक अधिक ध्यान खींचता है. लीड खबर की हेडिंग है: देश लाॅकडाउन, नहीं माने तो जेल. अखबार ने लिखा है कि पूरे देश में लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों को जेल होगी. अखबार ने यह खबर भी दी है कि लाॅक डाउन कैसे मजाक बन गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है लोग सख्ती बरतें और बिना काम के घर से नहीं निकलें. अखबार ने एनपीआर-एनआरसी के खिलाफ झारखंड विधानसभा में प्रस्ताव पारित होने की खबर दी है. शिवराज के फिर सीएम बनने की खबर भी प्रमुखता से है. वहीं, अखबार की एक विशेष खबर है कि देश के सभी लैब में कोरोना पर शोध शुरू हो गया है. अखबार के अनुसार, वैक्सीन बनाने, प्रभावी दवाइयां और इससे ग्रसित लोगों पर नजर रखने के उपाय खोजे जा रहे हैं. जांच करने वाले लैबों को वायरस का क्लिनिकल सैंपल देने को कहा गया है. प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार ने वैज्ञानिक समुदाय से इस कार्य मेें सहयोग की अपील की है.
दैनिक भास्कर ने लीड खबर की शानदार प्रस्तुति दी है. अखबार ने लाॅकडाउन हेडिंग देते हुए क को व्हाइट कलर दे दिया है, जिससे लाॅ डाउन का भाव प्रकट होता है. यानी लाॅक डाउन के दौरान लोगों ने कानून का पालन नहीं किया. अब केंद्र ने इसको लेकर राज्यों को सख्ती बरतने को कहा है. अखबार ने यह भी सवाल उठाया है कि जब कई राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया गया है तो झारखंड में लोग इसके बिना मान जाएंगे क्या. अखबार ने दुनिया भर में कोरोना के हालात की पैकेजिंग करते हुए शीर्षक दिया है: एक दिन में 1430 मौतें, इसमें 1036 मौतें इटली-स्पेन में, अमेरिका में 82 की मौत. झारखंड सरकार का प्रस्ताव 2010 फार्मेट में ही एनपीआर बनाए केंद्र. शिवराज के मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की खबर भी प्रमुखता से है. एक खबर है कि राजस्थान में अब निजी वाहन भी नहीं चलेंगे, छत्तीसगढ में टैक्सियां बंद गयीं.
