रांची के अखबार : अमिताभ चौधरी बने जेपीएससी के अध्यक्ष, राज्य में अब नियुक्तियों में तेजी की संभावना
रांची : प्रभात खबर ने आज लीड खबर अमिताभ चौधरी को जेपीएसपी का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने को बनाया है. अखबार ने इस खबर को शीर्षक दिया है: अमिताभ चौधरी बने जेपीएससी अध्यक्ष, राज्य में लंबित नियुक्तियों का रास्ता साफ. राज्य सरकार की अनुशंसा पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उनकी नियुक्ति पर मुहर लगायी है. अखबार के अनुसार, जेपीएससी में 2500 नियुक्तियां फंसी हुई हैं जिनका रास्ता अब साफ हो सकता है. अमिताभ चौधरी का कार्यकाल लगभग पौने दो साल का होगा.

खूंटी के सोयको थाना क्षेत्र के कुदा गांव के बिरसा मुंडा उनकी पत्नी सुकरू पूर्ति और बेटी सोमवारी पूर्ति के हत्या मामले का खुलासा हुआ है. उनकी हत्या गांव के ही कुछ लोगों ने 21 दिन पहले अपहरण कर किया था और बुधवार को पुलिस ने शव बरामद किया. गांव में बच्चा जन्म देने के कुछ दिन बाद एक महिला की मौत हो गयी थी जिसके बाद इन पर डायन होने का आरोप लगाया गया और सात अक्टूबर को अपहरण कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा है कि इस मामले में एक ओझा सहित 15 लोग शामिल हैं और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
रांची में साइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट के नाम पर कई लोगों से ठगी की गयी है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को कोरोना होने की खबर अखबार ने संक्षेप में दी है.
अखबार ने अपने कवर पेज 2 पर सतर्कता-जागरूकता सप्ताह पर विशेष आयोजन किया है और भ्रष्टाचार को लेकर एक स्टोरी की है. इसका शीर्षक है: हर जगह घूसखोर पर इस लड़ाई में कानून हमारे साथ, जरूरत है भ्रष्टाचार के विरुद्ध खड़े होने की. अखबार ने एक खबर दी है कि तीसरी आंख करेगी शहर की निगहबानी. रांची में क्राइम कंट्रोल के लिए 64 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. एक खबर है कि तय सीमा से अधिक बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर शुल्क लगेगा और इसमें बैंक स्टाफ को भी राहत नहीं मिलेगी. अखबार ने एक खबर दी है कि राज्य में 52 प्रतिशत के पास स्मार्टफोन नहीं है, इससे आॅनलाइन पढाई बाधित होगी.
