रांची के अखबारों की सुर्खियां : दरिदों की मौत की सजा पर मुहर, सीएनटी-एसपीटी एक्ट पर बोलीं गवर्नर, अन्य खबरें
रांची : झारखंड की राजधानी रांची से छपने वाले प्रमुख अखबारों में विधानसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन की गतिविधियां एवं दिल्ली के निर्भया कांड के दोषियों के संबंध में आए फैसले की खबरें अहम हैं.

वहीं, हिंदुस्तान ने निर्भया कांड की खबर को लीड स्टोरी बनाते हुए शीर्षक दिया है : दरिंदों की मौत पर मुहर. अखबार ने लिखा है कि 22 जनवरी की सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में निर्भया के सामूहिक दुष्कर्म के चारों दोषियों को फांसी पर चढाया जाएगा और इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इन दोषियों की ब्लैक सेड में अखबार ने नाम के साथ पहले पन्ने पर तसवीर दी है. ये हैं: विनय शर्मा, मुकेश सिंह, अक्षय ठाकुर और पवन गुप्ता. अखबार ने पहले पन्ने पर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का संबोधन छापा है. यह अभिभाषण हेमंत सरकार की रूपरेखा इंगित करती है. राज्यपाल ने कहा है कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट का सख्ती से पालन होगा. अखबार ने 4210 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किए जाने की खबर भी दी है. ईरान में जनरल सुलेमानी के जनाजे में मची भगदड़ में 40 लोगों के जान गंवाने की खबर भी अखबार ने दी है.
दैनिक भास्कर ने निर्भया कांड पर आए फैसले की शानदार प्रस्तुति की है. देश की बेटियों से कनेक्ट करता हुए शीर्षक दिया है: बेटियो! निर्भय रहो दरिदों का अंत शुरू…इसी फैसले की साइड स्टोरी अखबार ने दी है कि दोषियों ने तिहाड़ जेल में खाना लेकर अपनी कोठरी में रख लिया लेकिन देर रात तक खाया नहीं. अखबार ने लिखा है कि अब चारों दोषियों ंको फांसी घर में शिफ्ट किया जाएगा. गवर्नर का अभिभाषण अखबार ने प्रमुखता से पहले पन्ने पर छापा है, जिसका शीर्षक है: सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट सख्ती से बहाल रखेगी, माॅब लिंचिंग पर कड़ी कार्रवाई. अखबार ने खबर दी है कि रिम्स के एक और डाॅक्टर विनय ने वीआरएस मांगा है. यह खबर निजी प्राइक्टिस को लेकर ठनने के संदर्भ में है.
दैनिक जागरण ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण को ही लीड खबर बनाया है. शीर्षक दिया है: सीएनटी-एसपीटी एक्ट को सख्ती से लागू करेगी सरकार. अखबार ने लिखा है कि सर्व सहमति से रवींद्रनाथ महतो झारखंड विधानसभा के स्पीकर चुन लिए गए. वहीं, धनबाद से खबर दी है कि तीन हजार लोगों पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. अखबार ने ब्रीफ में खबर दी है कि पांच प्रतिशत पर सिमटेगी विकास दर. खाड़ी में बढते तनाव के बीच मोदी व ट्रंप के बीच वार्ता होने की खबर भी अखबार ने संक्षेप में दी है. वहीं, एक प्रेरक स्टोरी है कि शायरा की बनाई टोपी मुरादाबाद से इंडोनेशिया तक जा पहुंची.
