रांची के अखबार : गढवा बना कोरोना का दूसरा रेड जोन, झारखंड में रजनीगंधा – पान पराग सहित 11 पान मसाला बैन

रांची के अखबार : गढवा बना कोरोना का दूसरा रेड जोन, झारखंड में रजनीगंधा – पान पराग सहित 11 पान मसाला बैन

प्रभात खबर ने आज झारखंड में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार पर लीड स्टोरी बनायी है. इस खबर का शीर्षक है : देश में 11 दिन में तो झारखंड में 28 दिन में दोगुने हो रहे हैं मरीज. खबर में लिखा गया है कि पड़ोसी राज्यों से भी झारखंड में संक्रमण की रफ्तार धीमी है. अखबार ने पूरे देश की खबर दी है कि 24 दिन में तीन हजार से ज्यादा केस आये. वहीं, कोेरोना संक्रमण पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान है कि स्थिति को देख कर लाॅकडाउन पर निर्णय लेंगे. एक खबर है: एक दिन में 22 कोरोना पाॅजिटिव मिले, इनमें 21 प्रवासी श्रमिक. अखबार ने हिंदपीढी पर एक आलेख छापा है जिसकी हेडिंग है: हिंदपीढी को अलग नजरिए से देखिए. इसमें कहा गया है कि यहां की 90 प्रतिशत आबादी मेहनतकश है और एक तरफ कोरोना महामारी है तो दूसरी तरफ सामाजिक समरसता. वही,ं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष अजय कुमार रस्तोगी का आलेख है कि लाॅकडाउन के बाद बहुत कुछ बदलेगा. अखबार ने पहले पन्ने के टाॅप में तीन पाॅजिटिव खबरें छापी हैं. इसमें एक है बीआइटी के तीन विद्यार्थी गूगल प्रोग्राम में चयनित. दूसरी है झारखंड की डाॅ रश्मि झा कर रही शोध, इंसानी दिमाग की तरह काम करेगी मशीन. तीसरी है जमशेदपुर की नंदिता श्रीवास्तव इंटरनेट सेंसेशन बनीं और एक एप के जरिए पांच लाख रुपये जीते.

अखबार ने अपने कवर पेज 2 पर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल पटरी पर हुए हादसे को लीड खबर बनाया है. शीर्षक है: पैदल जा रहे थे मजदूर, थक कर सो गये पटरियों पर, ट्रेन से 16 कटे. अखबार ने लिखा है जिस रोटी की तलाश में घर से निकले थे, वे उनके शवों के पास बिखरे थे. रांची से एक खबर है कि सस्ती जमीन के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी. इस मामले में इडी ने आठ के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. एक खबर है कि झारखंड में पान मसाला के 11 ब्रांड पर प्रतिबंध लग गया है और दूसरी खबर है कि रांची विश्वविद्यालय ने गलत जानकारी देकर 50 करोड़ रुपये लिये. कोडरमा से खबर है कि बच्चे के बीमार होने के बाद उसके इलाज के परिजन भटकते रहे पर इलाज हुआ नहीं और उसकी मौत हो गयी. मालूम हो कि सरकार ने लाॅकडाउन में ऐसा नहीं करने व करने पर कार्रवाई की चेतावनी निजी अस्पतालों को दी है. यह खबर है कि सीबीएसइ दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं एक से 15 जुलाई के बीच होगी. चतरा के टंडवा से एक खबर है कि मछली पकड़ने जुट थे, 1500 लोगों पर हो गयी प्राथमिकी.

हिंदुस्तान ने राज्य में एक साथ 22 कोरोना मरीजों को मिलने को बड़ी खबर बनाया है. इसका शीर्षक दिया है: सूबे में पहली बार एक साथ मिले कोरोना के 22 मरीज. शुक्रवार को मिले 22 मरीजों में 20 गढवा के और दो कोडरमा के हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 154 तक पहुंच गयी है. यह खबर भी है कि सीबीएसइ की बाकी परीक्षाएं एक जुलाई से होंगी. अखबार ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल पटरी पर 16 प्रवासी श्रमिकों के कट कर मरने की खबर प्रमुखता से दी है. वहीं, यह खबर भी है कि झारखंड में मसाला के 11 ब्रांड बैन कर दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट का यह कथन है कि सरकार लाॅकडाउन को देखते हुए शराब की आॅनलाइन बिक्री करने पर विचार करे. दिल्ली से एक खबर है कि कोरोना के हल्के लक्षण वाले को 10 दिन में अस्पताल से छुट्टी. रांची से खबर है कि डाॅक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी 30 जून तक रद्द कर दी गयी है. सीएसआइआर यानी वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने कोविद19 के खिलाफ लैब में एंटीबाॅडी तैयार करने का निर्णय लिया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में चीन सीमा तक बनी 80 किमी की सड़क का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उदघाटन किया और इसे खोल दिया गया. रणनीतिक रूप से यह सड़क अहम है. वहीं, एक खबर है लंदन से आॅक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोघ के हवाले से खबर है कि कोरोना रंग भेद कर रहा है और यह गोले लोगों की तुलना में काले लोगों पर ज्यादा कहर बरपा रहा है.

दैनिक जागरण की लीड खबर है : 22 संक्रमित मिले, 28 ठीक हुए. खबर में बताया गया है कि सूरत से गढवा लौटे प्रवासी श्रमिकों में 20 संक्रमित मिले. अखबार ने लिखा है जमातियों के बाद दूसरे राज्यों लौटे प्रवासी श्रमिक संक्रमित मिल रहे हैं. ट्रैक पर सोए 16 मजदूरों ट्रेन से कटे हेडिंग से औरंगाबाद, महाराष्ट्र की घटना की खबर अखबार ने प्रमुखता से दी है. सीबीएसइ की परीक्षाएं और आनलाइन शराब बेचने का सुप्रीम कोर्ट का सुझाव भी अखबार के पहले पन्ने पर है. एक आलेख है: खेती बागवानी में है झारखंड की अर्थव्यवस्था को संभालने का माद्दा.

यह भी पढ़ें Ranchi News : झारखंड शराब घोटाला 136 करोड़ पार, सरकार पर बड़ा आरोप—बाबूलाल मरांडी का हमला

दैनिक भास्कर ने खबर दी है कि झारखंड में एक दिन में सर्वाधिक 22 पाॅजिटिव मिले, 20 गढवा के, दो कोडरमा के, इनमें से ज्यादातर सूरत से लौटे मजदूर. अखबार ने लिखा है कि रांची के बाद अब गढवा दूसरा रेड जोन बना. एक दूसरी खबर है कि रांची के हिंदपीढी के हर 30 सैंपल में एक पाॅजिटिव मिल रह है फिर भी 40 हजार की आबादी में अबतक पांच प्रतिशत सैंपल लिए गए हैं. एक खबर है कि लाॅकडाउन में अकेलेपन से तनाव में आयी पलामू की एक छात्रा आकृति ने रांची में आत्महत्या कर ली. रजनीगंध, पान पराग सहित 11 पान मसाला ब्रांड पर झारखंड में प्रतिबंध लगाने की खबर भी है. इनमें मैग्नीशियम कार्बाेनट मिले होने से हार्ट अटैक व कैंसर का खतरा होता है. मशहूर आर्किटेक्टर हाफिज कान्ट्रैक्टर की एक खबर है जिसमें उन्होंने कहा है कि खेती की जमीन बचाना जरूरी, शहरों में 50 मंजिला इमारत बनायी जाएं, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट भी वर्टिकल बनाने की सोचें. उन्होंने कहा है कि खाद्यान्न सुरक्षा के लिए भूमि बचाना जरूरी है.

यह भी पढ़ें साहिबगंज अवैध खनन जांच: मरांडी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति