रांची के अखबार : गढवा बना कोरोना का दूसरा रेड जोन, झारखंड में रजनीगंधा – पान पराग सहित 11 पान मसाला बैन
प्रभात खबर ने आज झारखंड में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार पर लीड स्टोरी बनायी है. इस खबर का शीर्षक है : देश में 11 दिन में तो झारखंड में 28 दिन में दोगुने हो रहे हैं मरीज. खबर में लिखा गया है कि पड़ोसी राज्यों से भी झारखंड में संक्रमण की रफ्तार धीमी है. अखबार ने पूरे देश की खबर दी है कि 24 दिन में तीन हजार से ज्यादा केस आये. वहीं, कोेरोना संक्रमण पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान है कि स्थिति को देख कर लाॅकडाउन पर निर्णय लेंगे. एक खबर है: एक दिन में 22 कोरोना पाॅजिटिव मिले, इनमें 21 प्रवासी श्रमिक. अखबार ने हिंदपीढी पर एक आलेख छापा है जिसकी हेडिंग है: हिंदपीढी को अलग नजरिए से देखिए. इसमें कहा गया है कि यहां की 90 प्रतिशत आबादी मेहनतकश है और एक तरफ कोरोना महामारी है तो दूसरी तरफ सामाजिक समरसता. वही,ं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष अजय कुमार रस्तोगी का आलेख है कि लाॅकडाउन के बाद बहुत कुछ बदलेगा. अखबार ने पहले पन्ने के टाॅप में तीन पाॅजिटिव खबरें छापी हैं. इसमें एक है बीआइटी के तीन विद्यार्थी गूगल प्रोग्राम में चयनित. दूसरी है झारखंड की डाॅ रश्मि झा कर रही शोध, इंसानी दिमाग की तरह काम करेगी मशीन. तीसरी है जमशेदपुर की नंदिता श्रीवास्तव इंटरनेट सेंसेशन बनीं और एक एप के जरिए पांच लाख रुपये जीते.

हिंदुस्तान ने राज्य में एक साथ 22 कोरोना मरीजों को मिलने को बड़ी खबर बनाया है. इसका शीर्षक दिया है: सूबे में पहली बार एक साथ मिले कोरोना के 22 मरीज. शुक्रवार को मिले 22 मरीजों में 20 गढवा के और दो कोडरमा के हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 154 तक पहुंच गयी है. यह खबर भी है कि सीबीएसइ की बाकी परीक्षाएं एक जुलाई से होंगी. अखबार ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल पटरी पर 16 प्रवासी श्रमिकों के कट कर मरने की खबर प्रमुखता से दी है. वहीं, यह खबर भी है कि झारखंड में मसाला के 11 ब्रांड बैन कर दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट का यह कथन है कि सरकार लाॅकडाउन को देखते हुए शराब की आॅनलाइन बिक्री करने पर विचार करे. दिल्ली से एक खबर है कि कोरोना के हल्के लक्षण वाले को 10 दिन में अस्पताल से छुट्टी. रांची से खबर है कि डाॅक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी 30 जून तक रद्द कर दी गयी है. सीएसआइआर यानी वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने कोविद19 के खिलाफ लैब में एंटीबाॅडी तैयार करने का निर्णय लिया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में चीन सीमा तक बनी 80 किमी की सड़क का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उदघाटन किया और इसे खोल दिया गया. रणनीतिक रूप से यह सड़क अहम है. वहीं, एक खबर है लंदन से आॅक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोघ के हवाले से खबर है कि कोरोना रंग भेद कर रहा है और यह गोले लोगों की तुलना में काले लोगों पर ज्यादा कहर बरपा रहा है.
दैनिक जागरण की लीड खबर है : 22 संक्रमित मिले, 28 ठीक हुए. खबर में बताया गया है कि सूरत से गढवा लौटे प्रवासी श्रमिकों में 20 संक्रमित मिले. अखबार ने लिखा है जमातियों के बाद दूसरे राज्यों लौटे प्रवासी श्रमिक संक्रमित मिल रहे हैं. ट्रैक पर सोए 16 मजदूरों ट्रेन से कटे हेडिंग से औरंगाबाद, महाराष्ट्र की घटना की खबर अखबार ने प्रमुखता से दी है. सीबीएसइ की परीक्षाएं और आनलाइन शराब बेचने का सुप्रीम कोर्ट का सुझाव भी अखबार के पहले पन्ने पर है. एक आलेख है: खेती बागवानी में है झारखंड की अर्थव्यवस्था को संभालने का माद्दा.
दैनिक भास्कर ने खबर दी है कि झारखंड में एक दिन में सर्वाधिक 22 पाॅजिटिव मिले, 20 गढवा के, दो कोडरमा के, इनमें से ज्यादातर सूरत से लौटे मजदूर. अखबार ने लिखा है कि रांची के बाद अब गढवा दूसरा रेड जोन बना. एक दूसरी खबर है कि रांची के हिंदपीढी के हर 30 सैंपल में एक पाॅजिटिव मिल रह है फिर भी 40 हजार की आबादी में अबतक पांच प्रतिशत सैंपल लिए गए हैं. एक खबर है कि लाॅकडाउन में अकेलेपन से तनाव में आयी पलामू की एक छात्रा आकृति ने रांची में आत्महत्या कर ली. रजनीगंध, पान पराग सहित 11 पान मसाला ब्रांड पर झारखंड में प्रतिबंध लगाने की खबर भी है. इनमें मैग्नीशियम कार्बाेनट मिले होने से हार्ट अटैक व कैंसर का खतरा होता है. मशहूर आर्किटेक्टर हाफिज कान्ट्रैक्टर की एक खबर है जिसमें उन्होंने कहा है कि खेती की जमीन बचाना जरूरी, शहरों में 50 मंजिला इमारत बनायी जाएं, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट भी वर्टिकल बनाने की सोचें. उन्होंने कहा है कि खाद्यान्न सुरक्षा के लिए भूमि बचाना जरूरी है.
