झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने खुद के बनवाये काॅलेज में कराया नामांकन, 25 साल बाद करेंगे पढाई
Jharkhand Education Minister Jagarnath Mahato enrolled himself in a college in Bokaro District, will study after 25 years

दसवीं पास है झारखंड के शिक्षा मंत्री, 1995 किया था मैट्रिक पास
नावाडीह (बोकारो) : बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड में एक महाविद्यालय का संचालन किया जाता है, जिसे देवी महतो स्मारक इंटर महाविद्यालय के नाम से जाना जाता है। अब इस विद्यालय में इसकी स्थापना करने वाले व्यक्ति ही पढाई करेंगे। और, वह व्यक्ति हैं झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो। इसकी स्थापना विधायक रहते हुए जगरनाथ महतो ने अपने पिता के नाम पर करवायी थी। आज वे झारखंड के शिक्षा मंत्री हैं।
स्वयं में सुधार करके शुरुआत कर रहा हूँ।
मैट्रिक पास करने के बाद, परिस्थितियों ने मुझे शिक्षा से दूर किया था…आज उसी दूरी को पाटने की अभिलाषा ने प्रेरित किया है..
इंटरमीडिएट के शिक्षा हेतु , मैंने अपना नामांकन #देवीमहतो_इंटर_कॉलेज_नावाडीह में किया है। pic.twitter.com/YwUXF6oklT— Jagarnath Mahto (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@Jagarnathji_mla) August 10, 2020
सोमवार को जगरनाथ महतो ने अन्य विद्यार्थियों की तरह कतार में लगकर अपना नामांकन कराया। हालांकि बाद में किसी अन्य बच्चे की समस्या दूर करने के लिए काउंटर के अंदर गए और संबंधित कर्मचारी से बात कर उसकी समस्याओं का समाधान कर दिया। बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह दसवीं पास हैं और इंटर कला में उन्होंने अपना नामांकन कराया है। अन्य छात्रों की तरह वे रेगुलर क्लास भी करेंगे और परीक्षा देकर परीक्षा भी पास करेंगे।
I am enrolling in class 11 now and will study hard. I was very offended when my capability of assuming the role of the HRD minister was questioned as I am still just a class 10 pass out: Jagarnath Mahto, HRD Minister, Jharkhand pic.twitter.com/a8kTCcU2YY
— ANI (@ANI) August 10, 2020
पढ़ने की कोई उम्र की सीमा नहीं होती : मंत्री
मंत्री ने कहा कि पढ़ने की कोई उम्र की सीमा नहीं होती है। जब वे मंत्री पद का शपथ ले रहे थे, तब किसी ने कहा था कि दसवीं पास बना विधायक मंत्री बन कर क्या करेगा, लेकिन मंत्री बनने के बाद हमने शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम किया है। इंटर पास करके मैं सभी को बता देना चाहता हूं कि मैं कुछ भी कर सकता हूं, क्योंकि मुझ में काम करने का जज्बा है। उन्होंने कहा कि वे कक्षा अटेंड करने के साथ मंत्रालय के कामकाज को भी बखूबी संभाल लेंगे।
सूबे में खुलेंगे 4416 मॉडल स्कूल
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कॉलेज परिसर में कहा कि शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए झारखंड में 4416 मॉडल स्कूल खोले जाएंगे, जहां हर प्रकार की व्यवस्था रहेगी। बच्चों को वहां अंग्रेजी, हिंदी समेत अन्य स्तर की शिक्षा दी जाएगी। जिस स्तर की शिक्षा छात्र प्राप्त करना चाहेंगे उन्हें उस स्तर की शिक्षा दी जाएगी।
