चुनावी मौसम में विधायक के वीडियो प्रकरण से बैकफुट पर भाजपा, प्रवक्ता ने दी यह सफाई

बोकारो/रांची : बोकारो के भाजपा विधायक बिरंची नारायण के एक वायरल वीडियो से पार्टी बैकफुट पर आ गयी है. यह वीडियो उनके निजी पलों का बताया जा रहा है. हालांकि समृद्ध झारखंड इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो में विधायक बिरंची नारायण का अश्लील हरकत दिखायी देता है. यह वीडियो शनिवार की शाम वायरल हुआ और कुछ ही घंटे के अंदर बोकारो से लेकर रांची और दिल्ली तक वायरल हो गया. लोगों ने विधायक को घेरने के लिए इसे जमकर शेयर किया.

चुनावी मौसम में ऐसा वीडियो आने से पार्टी असहज है. बोकारो भाजपा में इसको लेकर तरह- तरह की चर्चाएं हैं. कोई यह कह रहा है कि विधायक बिरंची नारायण को ब्लैकमेल करने और उनका टिकट कटवाने के लिए इसे वायरल किया गया है तो कह रहा है कि ऐसे में हम किस मुंह से उनके नाम पर वोट मांगने जाएंगे.
अबतक वीडियो वायरल मामले में एफआइआर दर्ज नहीं करायी गयी है और न ही कोई सफाई दी गयी है. भाजपा नेता भी इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. विपक्षी खेमे का कहना है कि ऐसे कुछ वीडियो भाजपा के दूसरे विधायकों के भी हैं जो आने वाले समय में वायरल किये जा सकते हैं. लोग अब कुलदीप सिंह सेंगर व चिन्मयानंद की चर्चा कर रहे हैं.
वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि उनकी विधायक बिरंची नारायण से बात हुई है. शाहदेव के अनुसार, विधायक ने कहा कि उन्हें उस वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है. इस मामले में बोकारो के डीसी एवं एसपी को शिकायत कर जांच करने को कहा गया है.