झारखंड में महाराष्ट्र व केरल से आने वाले यात्रियों की इन शहरों में प्रवेश से पहले होगी कोरोना जांच
रांची : कोरोना की दूसरी लहर को लेकर चिंताएं बढ गयी हैं। झारखंड सरकार भी इसको लेकर ऐहतियात बरत रही है। ऐसे में राज्य के स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने कुछ जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिख कर महाराष्ट्र व केरल से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच सुनिश्चित कराने को कहा है। राज्य सरकार ने ऐसा कदम प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खतरे को न्यूनतम बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया है।
प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के अनुसार, रांची, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व धनबाद के उपायुक्तों को पत्र लिख कर कर स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने कहा है कि महाराष्ट्र व केरल से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच करायी जाए। संबंधित रेलवे स्टेशन पर टूनेट मशीन के माध्यम से यात्रियों की कोरोना जांच कराने को कहा गया है।
ऐसा ही निर्देश रांची एयरपोर्ट को भी दिया गया है और कहा गया है वह रांची जिला प्रशासन से तालमेल बनाकर ऐसा करना सुनिश्चित करे। एयरपोर्ट पर सैंपल कलेक्शन व जांच की व्यवस्था करने को कहा गया है। एयरपोर्ट पर केरल व महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच करायी जाएगी। केके सोन ने अपने पत्र में कहा है कि मौजूदा हालात में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी मानकर सख्ती बरतनी होगी।
स्वास्थ्य सचिव ने संबंधित यात्रियों का ब्यौरा भी जिला प्रशासन को नियमित रूप से उपलब्ध कराने को कहा है। मालूम हो कि इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग से इस संबंध में आग्रह किया था, लेकिन वहां से कोई पहल नहीं होने पर जिला प्रशासन को इस संबंध में कहा गया है।