बंगाल में कोरोना से तृणमूल विधायक की मौत, भाजपा ने ममता बनर्जी पर किया कटाक्ष
On
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण से तृणमूल कांग्रेस के 60 वर्षीय विधायक तमोनाश घोष की मौत हो गयी है. तमोनाश घोष फाल्टा से तीसरी बार विधायक चुने गए थे और पार्टी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी थे. वे ममता बनर्जी से 35 साल से जुड़े थे और पार्टी के कोषाध्यक्ष भी थे. उनके निधन पर ममता बनर्जी ने गहरा दुख प्रकट किया है और उनके परिवार के लिए सांत्वना प्रकट की है. ममता ने ट्विटर पर लिखा है कि उनके निधन ने गहरा छेद छोड़ दिया है.

प्रभात खबर डाॅट काॅम की खबर के अनुसार, उनके निधन पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कटाक्ष किया है और कहा है कि जो सरकार अपने विधायक को नहीं बचा सकती है वह आम लोगों को कैसे बचाएगी. उन्होंने पार्टी के एक वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही है.
Edited By: Samridh Jharkhand
