पश्चिम बंगाल में मनरेगा मजदूरी पर रोक का एक साल पूरा होने पर काला दिवस मनाएगा पीबीकेएमएस
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मनरेगा मजदूरी का अंतिम भुगतान 26 दिसंबर 2021 को किया गया था। इसके बाद से भ्रष्टाचार के आरोपों व केंद्र व राज्य सरकार के बीच टकराव की वजह से मनरेगा भुगतान रोेक दिया गया है। इससे निचले स्तर पर आधारभूत संरचना का कार्य प्रभावित होने के साथ सबसे अधिक तकलीफ मनरेगा श्रमिकों को हुई है।
पश्चिम बंग किसान मजदूर संगठन ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस घोर अन्याय के पूरे एक साल की याद दिलाने के लिए पीबीकेएमएस 26 दिसंबर को काला दिवस मनाएगा। प्रखंड व ग्राम पंचायत कार्यालयों, प्रमुख बाजारों व सड़कों पर काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया जाएगा।
पीबीकेएमएस ने लोगों से इसमें जुड़ने की अपील की है। बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार के भ्रष्टाचार की निंदा करने के लिए इस आयोजन से जुड़ें, जिसके कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई है। साथ ही केंद्र सरकार की निष्ठुरता की निंदा करने के लिए भी, जिन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों को दंडित करने के बजाय, गरीबों की मनरेगा मजदूरी बंद कर दी है।