लखीमपुर हिंसा : केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा की तीन दिन की पुलिस रिमांड
लखीमपुर : उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर दे दिया गया। पुलिस इस दौरान उनसे तीन अक्टूबर के हिंसा मामले में पूछताछ करेगी।
Lakhimpur Kheri incident | MoS Ajay Mishra Teni’s son Ashish Mishra has been sent to three-day police remand with conditions: SP Yadav, Prosecution Advocate pic.twitter.com/H8Ecg5MA4M
— ANI UP (@ANINewsUP) October 11, 2021
अभियोजन पक्ष के वकील एसपी यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को शर्ताें के साथ तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आशीष मिश्रा को रिमांड पर लेने के लिए आज कोर्ट में सुनवाई हुई।
मालूम हो कि आशीष मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने तीन अक्टूबर को लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों की भीड़ पर अपनी गाड़ी चढा दी। इसके बाद दोनों पक्षों में हिंसा भड़की थी और कुल आठ लोगों की मौत हो गयी थी।
शनिवार को आशीष मिश्रा से लंबी पूछताछ के बाद उत्तरप्रदेश पुलिस के क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।