Sahibganj News: अवैध खनन मामले में CBI ने मारा छापा, नगदी समेत सोना-चांदी बरामद
छापेमारी में 50 लाख कैश बरामद
By: Subodh Kumar
On
विजय हांसदा द्वारा दर्ज की गई कोर्ट कंप्लेन और एसटी-एससी थाने में दर्ज केस को टेकओवर कर इसकी जांच सीबीआई ने अब अपने हाथ में ले लिया है.
साहिबगंज: साहिबगंज में सीबीआई ने छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में सीबीआई ने मंगलवार को साहिबगंज के मिर्जाचौकी इलाके में छापेमारी की. इस मामले की जांच पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही थी, जिसमें नींबू पहाड़ पर अवैध खनन की गतिविधियों का खुलासा हुआ था. इस मामले में प्रधान विजय हांसदा गवाह थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना बयान बदल लिया, जिससे जांच में नया मोड़ आया.
इस मामले में विजय हांसदा द्वारा दर्ज की गई कोर्ट कंप्लेन और एसटी-एससी थाने में दर्ज केस को टेकओवर कर इसकी जांच सीबीआई ने अब अपने हाथ में ले लिया है. इस मामले में सीबीआई ने पंकज मिश्रा, विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुवेश मंडल समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
Edited By: Subodh Kumar