जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर बैठक में विचार-विमर्श, मुसलिम समाज के कई प्रमुख लोग हुए शामिल
राजमहल : जुलूस-ए-मोहम्मदी सल्लल्लाहो वसल्लम को लेकर मस्तान गढ़ मजार शरीफ के प्रांगण में गुरुवार, छह अक्टूबर को एक बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता जुलूस ए मोहम्मदी के अध्यक्ष मोहम्मद अहसान दानिश रिजवी ने की। इस बैठक में ताजमहल के ऑल माइक्राम छोरा एवं जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। सैकड़ों की संख्या में भाग लेकर इस जुलूस को सफल बनाने के लिए आपसी सहमति बनी।

इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित हुए में शामिल थे – हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती, मौलाना मोहम्मद, मौलाना शब्बीर अहमद, हाफिज उद्दीन, मोहम्मद वारिस, मौलाना अशरफ साहब, मौलाना मुख्तार साहब, मौलाना जलालुद्दीन साहब, मौलाना रईस साहब, मौलाना मंजूर साहब, मौलाना अहमद। जनप्रतिनिधि गण में पंचायत समिति सदस्य अब्दुल बारिक, नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद किताब उद्दीन, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद आजाद, मास्टर नासिर और मुखिया अफजल, जमीर साहब जामू।
