हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल में किस मंत्री के पास है कितनी संपत्ति और कौन है ज्यादा शिक्षित, पढें रिपोर्ट
नवनिर्मित कैबिनेट के मंत्रियों में सबसे ज्यादा संपत्ति संजय प्रसाद यादव की है

हेमन्त सरकार के मंत्रिमंडल का गुरुवार को विस्तार हो गया. कुल 11 मंत्रियों ने राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार के समक्ष शपथ ग्रहण किया.
रांची: हेमन्त सरकार के मंत्रिमंडल का गुरुवार को विस्तार हो गया. कुल 11 मंत्रियों ने राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार के समक्ष शपथ ग्रहण किया. इनमें 6 नये चेहरों को शामिल किया गया है. 6-4-1 का फ़ॉर्मूला सेट कर मंतिमंडल का विस्तारिकरण किया गया है. उस रिपोर्ट में आज हम बतायेंगे की सभी 11 मंत्रियों की शिक्षा कहाँ तक हुई है और इन सभी के पास कितनी संपत्ति है.
नॉमिनेशन फॉर्म के अनुसार जाने नये मंत्रियों की संपत्ति और उनकी शिक्षा
झामुमो



दीपक बिरुआ : दीपक बिरुआ की कुल संपति 1,24,41,301 ( 1 करोड़ 24 लाख 41 हजार 301) रुपये है. इन्होंने टाटा कॉलेज, चाईबासा से 1990 में ग्रेजुएशन किया है.

रामदास सोरेन : रामदास सोरेन की कुल संपति 54,32,840 ( 54 लाख 32 हजार 840) रुपये है. इन्होंने जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज से 1986 में ग्रेजुएशन किया है.

सुदिव्य कुमार सोनू : सुदिव्य कुमार सोनू की कुल संपति 1,08,59,478 ( 1 करोड़ 8 लाख 59 हजार 478) रुपये है. 1986 में डीएस कॉलेज पुर्णिया से इन्होंने इंटरमिडिएट किया है.

हाफिजुल हसन : हाफिजुल हसन की कुल संपति 96,15,195 ( 96 लाख 15 हजार 195) रुपये है. इन्होंने 1998 में बीआईटी सिंदरी से डिप्लोमा इन माइनिंग सर्वे किया है.

योगेन्द्र महतो : योगेन्द्र महतो की कुल संपति 60,66,348 ( 60 लाख 66 हजार 348) रुपये है. इन्होंने 1988 में CN कॉलेज मरार, रामगढ़ से ग्रेजुएशन किया है.
कांग्रेस

राधाकृष्ण किशोर : राधाकृष्ण किशोर की कुल संपति 97,00,000 ( 97 लाख) रुपये है. इन्होंने गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज, डाल्टनगंज से ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त की है.

दीपिका पाण्डेय सिंह : दीपिका पाण्डेय सिंह की कुल संपति 1,14,18,763 ( 1 करोड़ 14 लाख 18 हजार 763) रुपये है. इन्होंने बायोटेक में B.Sc की शिक्षा 1977 में संत जेवियर कॉलेज, रांची से प्राप्त की है.

इरफ़ान अंसारी : इरफ़ान अंसारी की कुल संपति 30 लाख रुपये है. इन्होंने वर्ष 2000 में MBBS डॉक्टर ऑफ मेडिसिन स्पेशलाइजेशन युक्रेन से शिक्षा प्राप्त की है.

शिल्पी नेहा तिर्की : शिल्पी नेहा तिर्की की कुल संपति 50,39,527 ( 50 लाख 39 हजार लाख 527) रुपये है. इन्होंने वर्ष 2015 में संत जेवियर कॉलेज, रांची से मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा किया है.
राजद

संजय प्रसाद यादव : संजय प्रसाद यादव की कुल संपति 2,82,98,346 ( 2 करोड़ 82 लाख 98 हजार 346) रुपये है. इन्होंने शिक्षा हिंदी विधापीठ देवघर से साहित्य भूषण की डिग्री 2003 में प्राप्त की.