रामनवमी के अवसर पर वैश्य चौधरी कल्याण समिति ने लगाया सेवा शिविर
On

शीतल पेयजल व खीरा, तरबुज का किया वितरण
रांची: श्री रामनवमी महोत्सव के अवसर पर वैश्य चौधरी कल्याण समिति द्वारा सेवा शिविर लगाया गया। रातु रोड लाहकोठी के समीप यह शिविर लगाया गया। जिसमें श्रद्धालुओं के बीच शीतल पेयजल, चना, तरबुज, बुंदिया, खीरा व अन्य खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। साथ ही लागों की मदद के लिए मंच पर चिकित्सकों की भी टीम मौजूद थी।
अध्यक्ष पुतूल चौधरी ने लोगों को रामनवमी की बधाई दी। उन्होंने बताया कि चौधरी वैश्य समिति अपने निष्ठावान कर्मठ एवं सम्मानित सदस्यों की मदद से लगातार श्री राम भक्तों के लिए सेवा शिविर लगाता आ रहा है। समाजसेवियों, सहयोगियों एवं पदाधिकारियों के अनवरत साहसिक प्रयास से समिति रांची झारखण्ड हर रोज समाज सेवा के अध्याय में बहुत ही खूबसूरत फूल टांकता चला आ रहा है।
उसी कड़ी में एक और इस साल भी श्री राम भक्तों के लिए भव्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि मंच पर हनुमान, सहात्रार्जुन, बलभद्र भगवान की पूजा अर्चना के बाद रामभक्तों की सेवा आरंभ हुई उसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। शिविर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इसके सफल आयोजन में महासचिव विनोद जायसवाल, महांमत्री अजय चौधरी, ललित चौधरी, संतोष चौधरी, अजित चौधरी, रणधीर चौधरी व अन्य सदस्यों ने अपना बहुमुल्य योगदान दिया।
Edited By: Samridh Jharkhand