मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मिले RSP प्रदेश अध्यक्ष निपु सिंह, दी बधाई
निपु सिंह बोले- स्वास्थ्य के क्षेत्र में होगा अभूतपूर्व कार्य
निपु सिंह ने कहा, दीपिका पांडेय जी के अनुभवी व प्रतिभाशाली नेत्री हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय मिलने से स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव देखने की आशा करता हूं.
रांची: राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी (RSP) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय संगठन मंत्री निपु सिंह ने शुक्रवार को धुर्वा स्थित मंत्री दीपिका सिंह पांडेय के आवास पर उनसे मुलाकात की. दीपिका सिंह पांडेय के दूसरी बार मंत्री बनने पर निपु सिंह ने उन्हें बुक और गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी.
निपु सिंह ने विश्वास जताया कि दीपिका पांडेय को स्वास्थ्य मंत्रालय मिलने की चर्चा है अगर मिलता है तो स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य होगा. उन्होंने कहा, दीपिका पांडेय जी के अनुभवी व प्रतिभाशाली नेत्री हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय मिलने से स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव देखने की आशा करता हूं. निपु सिंह करीब एक दशक से अधिक स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए आंदोलनरत है क्योंकि सरकारी अस्पताल गरीबों के लिए एकमात्र सहारा है. झारखंड में रिम्स गरीबों का सबसे बड़ा सहारा है.
निपु सिंह ने विश्वास जताया कि दीपिका पांडेय सिंह ईमानदारी पूर्वक काम कर के झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे भारत में एक अपनि अलग पहचान बनायेंगी. उन्होंने कहा कि दीपिका जी सोनिया और राहुल गांधी की करीबी मानी जाती है और काफी ईमानदार छवि के हैं और मेहनती नेत्री है. उनके मंत्री बनने से पूरे राज्य के जनता का भला होगा. उन्होंने कहा कि दीपिका सिंह जैसी ईमानदार महिला के मंत्री बनने से राज्य के जनता को काफी उम्मीद बढ़ गया है. निपु सिंह ने नवनियुक्त मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से भी मुलाकात की. इस मौके पर लेखक सह समाजसेवी मिथिलेश कुमार पांडे भी मौजूद थे.