हेमन्त सोरेन ने विपक्ष द्वारा किये गए विरोध को दी समाजिक उपद्रव की संज्ञा
On
राँची: हेमंत सोरेन ने विधान सभा के इस सत्र के समापन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सदन राज्य का सर्वोच्च मंदिर है। यह हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, दलित सभी वर्गों के लिये है । उन्होंने विपक्ष के नेताओं के व्यवहार को बचकाना बताया उन्होंने कहा कि यह सदन है न की गिल्ली डंडा का मैदान।

हेमन्त सोरेन ने विधानसभा अध्यक्ष को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि इस छोटे सत्र में विपक्ष के इतने उपद्रव के बाद भी अध्यक्ष महोदय ने सभी विधायकों, पक्ष-विपक्ष का मान रखा। उनहोंने सहनशीलता का परिचय दे कर किसी पर कार्रवाई नहीं की। हेमन्त सोरेन ने कहा कि इस पूरे सत्र में विपक्ष के विधायकों के कृत्य अमर्यादित और उपद्रवी रहा। जिसे राज्य की जनता ने देखा है। विपक्ष में हम भी रहें थे लेकिन कभी रिपोर्टींग टेबल नहीं पटके। ना किसी महिला कर्मी को उठने को विवश किया।
Edited By: Samridh Jharkhand
