पति की लम्बी उम्र की दुआ करने गई पत्नी की संदिग्ध मौत, पुलिस ने किया पति को गिरफ्तार
राँची: शिल्पी सोनम अपने मायके एचइसी कॉलोनी से अपने पांच साल के बेटे और छह महिने की बेटी के साथ तीज पर अपने पति से मिलने हरियाणा ओमैक्स सोसाइटी गयी थीं। वहां पति राकेश शर्मा झज्जर स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में मैनेजर हैं।

मायके में उसके भाई दीपक द्वारा बहादुरगढ़ सेक्टर छह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने बताया कि शिल्पी के पति राकेश नशे का आदि है। वह चरस, गांजा, अफीम, ड्रग्स लेता था। इसके साथ ही उसका दूसरी औरतों के साथ भी चक्कर था।
जिससे तंग आकर शिल्पी छह महिने पहले अपना ट्रंस्फर रांची करा लिया था। वह अपने मायके में अपने दो भाई और अपने दोनों बच्चों के साथ रह रही थी। तीज मनाने के लिये वह पति के पास हरियाणा गई थी। जिसके बाद यह पूरी घटना घटी। राकेश ने बताया की शिल्पी ने खुद को फंदे से लटका लिया था। पुलिस ने शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिये भेज दिया है।
बहादुरगढ़ सेक्टर छह थाना प्रभारी नर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों से प्रारिभिक तौर पर पूछताछ कर ली है। मामले में मृतका के भाई की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी पति राकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।
