Ranchi News: एमएमके इंटर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का फाइनल संपन्न
एमएमके ग्लाइडर बना चैंपियन
रांची: एमएमके हाई स्कूल, बरियातू द्वारा आयोजित इंटर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का भव्य फाइनल मुकाबला आज महात्मा गांधी स्टेडियम, बरियातू में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह फाइनल एमएमके ग्लाइडर और एमएमके स्ट्राइकर के बीच खेला गया.

मुख्य अतिथि हाजी मोहम्मद मुश्ताक ख़ान (चेयरमैन, एमएमके स्कूल) ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया.
मौके पर विशेष अतिथि के रूप में डॉ. तनवीर अहमद (निदेशक, एमएमके स्कूल), कहकशाँ परवीन, भुवनेश्वर मिर्धा, अंजलि रावत, सादिया और नरगिस बानो उपस्थित रहीं.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
