Ranchi News: जेसीआई ने जेसी बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन 2 का किया आयोजन
सिंगल्स और डबल्स के कई बैडमिंटन मुकाबले हुए
रांची: आज ठाकुर विश्वनाथ सहदेव इनडोर स्टेडियम, खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खेलगांव में जेसीआई द्वारा जेसी बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन 2 आयोजित किया गया. इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुल 12 टीम व कुल 60 लोगों ने हिस्सा लिया. इस एक दिवसीय आयोजन में सिंगल्स और डबल्स के कई बैडमिंटन मुकाबले हुए जिसमें सृजन हेतंसरिया की टीम म्यूचुअल स्मैशर्स ने प्रतियोगिता में जीत दर्ज की. डॉ संजय जैन को बेस्ट प्लेयर के खिताब से नवाजा गया. रनरअप प्लेयर रहे पंकज साबू व रनरअप टीम रही रोशन व जया मोदी की टीम सुपर शटलर. डबल्स गेम के विजेता रहे ऋषभ जालान व विभोर चौधरी की टीम. महिला सिंगलस गेम में प्रिशा जैन विजेता रही व मधु जालान रनरअप रही,

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
