Ranchi News: दिल्ली पब्लिक स्कूल में ‘हायर एजुकेशन एंड गाइडेंस डे’ का आयोजन

फेयर में शैक्षणिक और कैरियर विकल्पों  के बारे में दी गयी जानकारी

Ranchi News: दिल्ली पब्लिक स्कूल में ‘हायर एजुकेशन एंड गाइडेंस डे’ का आयोजन
फेयर में छात्रों को हायर एजुकेशन एवं कैरियर संबंधी सलाह व जानकारी दी गयी.

फेयर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने एक ही छत के नीचे विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त की.

रांची: डीपीएस, रांची के विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की जानकारियों से अवगत कराने और उन्हें भविष्य के विभिन्न कैरियर विकल्पों को समझने में मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल राँची एवं आई. एजुकेशनलाइज द्वारा ‘हायर एजुकेशन एंड गाइडेंस डे’ का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के प्रमुख यूनिवर्सिटी  के कैरियर कॉउंसलर एक मंच पर आए. 22 अक्टूबर 2024 को आयोजित यह कार्यक्रम एक बड़ी सफलता साबित हुआ, क्योंकि इसने छात्रों को कई शैक्षिक अवसरों का पता लगाने और प्रमुख विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान किया. दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची द्वारा आयोजित कैरियर गाइडेंस फेयर में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. यह फेयर विद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया. 

इस फेयर में कई विश्वविद्यालय, मोदी यूनिवर्सिटी, यूपीईएस, पर्ल एकेडमी, कलिंगा यूनिवर्सिटी, जेकेएलयू, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी, डीआईटी यूनिवर्सिटी, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, बेनेट यूनिवर्सिटी, एडमास यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, आईएलईएडी, सेंचुरियन यूनिवर्सिटी, के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय और चेन्नई इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी शामिल थे. इस फेयर के दौरान विद्यार्थियों को ढेर सारे पाठ्यक्रम और कैरियर विकल्पों से रूबरू कराया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों को विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा में शामिल होने का अवसर मिला. इस व्यक्तिगत बातचीत से छात्रों को पाठ्यक्रम, विश्वविद्यालयों में प्रवेश, छात्रवृत्ति एवं कैरियर विकल्पों  के संबंध में अपने विशिष्ट प्रश्नों के उत्तर जानने का मौका मिला. पूरे दिन, उच्च शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर सूचनात्मक सत्र आयोजित किए गए, जैसे सही पाठ्यक्रम चुनना, प्रवेश परीक्षा की तैयारी और आवेदन प्रक्रिया को समझना.

कैरियर परामर्शदाता छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करने और उनके भविष्य के शैक्षणिक और कैरियर विकल्पों  के बारे में सूचित निर्णय लेने में मदद करने के लिए मौजूद थे. कई विश्वविद्यालयों ने अपने छात्रवृत्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जो वित्तीय सहायता चाहने वाले इच्छुक छात्रों के लिए एक विशेष रूप से मूल्यवान पहलू था. तत्पश्चात विद्यार्थियों  ने विश्वविद्यालयों के एक्सपर्ट से पाठ्यक्रमों, करियर विकल्पों और प्लेसमेंट के अवसरों से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न भी पूछे.

कैरियर गाइडेंस फेयर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने एक ही छत के नीचे विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त की. विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को अत्यधिक जानकारीपूर्ण पाया और कैरियर कॉउंसलर से बातचीत के दौरान प्राप्त अंतर्दृष्टि की सराहना की.

यह भी पढ़ें सदन में गरमाया मुद्दा: झारखंड भवन और गेस्ट हाउस की व्यवस्थाओं की होगी जांच

इस अवसर पर, डीपीएस रांची के प्राचार्य डॉ. आर.के.झा ने कहा, ‘‘छात्रों के लिए अपने करियर के संदर्भ में सही विकल्प चुनना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है और इस तरह के फेयर और कार्यक्रमों का आयोजन छात्रों को सही कैरियर चुनने में मार्गदर्शन देता है . इस तरह के आयोजन छात्रों को सूचित निर्णय लेने में योगदान देते हैं और उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करते हैं. दिल्ली पब्लिक स्कूल राँची में यूनिवर्सिटी फेयर ने निस्संदेह भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए ज्ञान, अवसर और आकांक्षा के प्रतीक के रूप में कार्य किया”.

यह भी पढ़ें बोकारो में भीषण सड़क हादसा: दो युवकों की मौत, तीन घायल

Edited By: Subodh Kumar

Related Posts

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति