Ranchi News: अजय कुमार सिंह झारखंड के नए डीजीपी, अधिसूचना जारी
ECI के आदेश पर बदले गए डीजीपी
By: Subodh Kumar
On
-(1).jpg)
झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर डीजीपी का बदलाव हुआ है. आयोग के निर्देशानुसार अजय कुमार सिंह को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है.
रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर डीजीपी का बदलाव हुआ है. आयोग के निर्देशानुसार अजय कुमार सिंह को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. अजय कुमार सिंह झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, रांची के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पद पर पदस्थापित थे. वर्तमान डीजीपी अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी है.

Edited By: Subodh Kumar