रामेश्वर उरांव के विरोध में सरकारी स्कूल के शिक्षक
राँची: झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर दिये ब्यान के विरोध में मंगलवार को राज्य के विभिन्न जिलों के शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है। इस क्रम में उन्होंने स्कूल के सारे कार्य के दौरान काला बिल्ला लगाये रखा। उनकी मांग है कि रामेश्वर उरांव अपने ब्यान के लिये माफि मांगे।

शिक्षकों द्वारा किये गये विरोध में उनका कहना है कि सरकारी स्कूल के शिक्षक कोरोना काल में भी फ्रंटलाइन वर्कर की तरह कार्य किया है। चाहे कोरोना में बच्चों तक ऑनलाइन शिक्षा पहुँचाना हो, सरकरा द्वारा कोरोना में किये गए सर्वे या लगों तक राशन पहुँचाना हो हर क्षेत्र में सरकरी शिक्षकों ने अपना योगदान दिया है। इसके बावजूद वित्त मंत्री की सरकारी शिक्षकों के लिये ऐसी सोच रखना गलत है।
सरकारी शिक्षक और प्राइवेट शिक्षकों की तुलना करना बेबुनियाद है। सरकारी शिक्षकों का कार्य केवल स्कूल के पाठ्यक्रम के घंटी तक सीमित नहीं रहता। वे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये कार्य करते हैं।
